पटना: राजधानी में दो साल बाद दुर्गा पूजा की काफी धूम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार दुर्गा पंडालों में पहुंच रहे और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे. सोमवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचे. यहां वह संध्या आरती पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary), मंत्री अशोक चौधरी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी मौजूद थे. सभी लोगों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. उनसे आशीर्वाद लिया और देश, बिहार की सुख शांति की कामना की. वहीं पूजा कर लौटने के दौरान पटना साहिब सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) भी पहुंच गए. उनसे नीतीश कुमार ने मुलाकात की.


हर साल मुख्यमंत्री करते यहां संध्या आरती


दरअसल, रविशंकर प्रसाद को पहुंचते देख मुख्यमंत्री गाड़ी से उतरने लगे लेकिन रविशंकर प्रसाद खुद चलकर सीएम के पास पहुंच गए जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गाड़ी में बैठे-बैठे उनसे हाथ मिलाया. दोनों में खूब ठहाके लगे. बातचीत भी हुई. बातचीत करने के बाद नीतीश कुमार की गाड़ी आगे बढ़ गई. रविशंकर प्रसाद माता के दर्शन के लिए गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चले गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और माता से आशीर्वाद लिया. वहीं जेडीयू नेता और पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल ठाकुरबाड़ी आते हैं. वह संध्या आरती पूजन में शामिल होते हैं. रविशंकर प्रसाद से मुलाकात पर जेडीयू नेता ने कहा कि यहां पर सभी दलों के नेता आते हैं और यहां पर दल की बात नहीं दिल की बात होती है. अभी नवरात्रि है और सभी माता के दर्शन करने आ रहे और उनका आशीर्वाद ले रहे.


यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2022: बिहार के इस मंदिर में आज भी होते हैं चमत्कार, मां मुंडेश्वरी करती है भक्तों की हर मुराद पूरी


बता दें कि सोमवार की सुबह भी नीतीश कुमार ने कई मंदिरों का दर्शन किया. उन्होंने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर,  शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर, छोटी पटनदेवी और मारूफगंज बड़ी देवी जी का दर्शन किया. इसके साथ ही दलहट्टा पूजा स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने मां की पूजा अर्चना कर देश और राज्य की तरक्की और शांति के लिए प्रार्थना की. दो साल बाद प्रदेश में नवरात्रि की धूम है. कोरोना के कारण कई पाबंदियों के साथ पर्व-त्योहार मनाए जा रहे थे. वहीं इस बार कोई पाबंदी नहीं है. नवरात्रि को लेकर तरह-तरह के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे. नेता से लेकर आमजन तक दुर्गा पंडालों को देखने और मां की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे.


यह भी पढें- Durga Puja 2022: बिहार में एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्र में सजी है भूतों की महफिल, नेपाल से भी पहुंचे हैं श्रद्धालु