छपरा: सारण जिले के मांझी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में पांच युवक मद्य निषेध विभाग की टीम से उलझ गए. घटना मंगलवार (25 अप्रैल) की रात करीब 8.30 बजे के आसपास की है. सभी युवक कार में शराब पार्टी कर रहे थे. पुलिस मांझी पुल के चेक पोस्ट पर जांच कर रही थी. इसी दौरान उनकी कार को मद्य निषेध की टीम ने पकड़ा. जांच के क्रम में सभी नशे में पाए गए. इस दौरान वे सभी एसआई से उलझ गए. बीच-बचाव करने गए एक कर्मचारी की अंगुली काट ली.


बताया जाता है कि मारपीट जैसे ही शुरू हुई तो स्कैनर ऑपरेटर बीच बचाव करने के लिए गया था. इसी दौरान नशे में धुत एक युवक ने उसकी अंगुली दांत से काट ली. कर्मचारी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया. इसके बाद यहां से छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल कर्मचारी इसुआपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव का रहने वाला रवि कुमार है. 


आज जेल भेजने की होगी प्रक्रिया


इस पूरे मामले के बाद सभी पांच युवकों को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया. आज यानी बुधवार (26 अप्रैल) को न्यायिक प्रक्रिया के जेल भेजने की तैयारी की जाएगी. पुलिस ने एक कार जब्त की है जिसमें ये सभी पार्टी कर रहे थे. गाड़ी के अंदर से बीयर और शराब की बोतलें मिलीं हैं.


क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक?


उत्पाद विभाग के अधीक्षक रजनीश ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बिहार उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर मांझी पुल के पास पुलिस जांच कर रही थी. चेकिंग के दौरान बलिया से आ रही अर्टिगा कार को मद्य निषेध की टीम ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कार में बैठे युवक गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगे. नशे में धुत थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.


यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना के नेउरा में मुखिया और पड़ोसी के बीच खूनी संघर्ष, महिला की मौत, 6 लोग अस्पताल में भर्ती