Chaiti Chhath 2025: चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का आज (गुरुवार) तीसरा दिन है. आज पहला अर्घ्य दिया जाएगा. बीते बुधवार को खरना के बाद से छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है. आज शाम में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. कल (शुक्रवार) सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही व्रत समाप्त हो जाएगा. बिहार की राजधानी पटना में छठ घाट तैयार हो चुके हैं. जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है.

आज के दिन सुबह से ही छठ व्रती के अलावा घर के सदस्य भी स्नान आदि कर ठेकुआ और अन्य प्रसाद बनाने में जुट जाते हैं. क्योंकि शाम में अर्घ्य देना होता है. ठेकुआ-पकवान के साथ नारियल और फलों से सूप को सजाकर व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. पटना की बात की जाए तो थोक फल मंडी बाजार समिति में सुबह तीन-चार बजे से ही लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच जाते हैं. हालांकि फलों की खरीदारी की भीड़ बीते बुधवार से ही बाजार में दिख रही है. 

गंगा घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था

आज दोपहर बाद छठ व्रती घाट के लिए निकल जाएंगे. पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी गंगा घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. गंगा घाटों के अलावा पटना के कच्ची तालाब (गर्दनीबाग) और चिड़ियाघर समेत कुल सात जगहों पर तालाब में अर्घ्य देने के लिए इंतजाम किया है. श्रद्धालुओं को घाट एवं तालाब तक पहुंचाने के लिए रास्तों में गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. घाटों से कुछ दूर पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सभी घाट पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

एक नजर में देखें जिला प्रशासन की गाइडलाइंस

  • भीड़ में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें.
  • पूजा के लिए घर से निकलते समय अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य रखें.
  • बच्चों का हाथ कभी न छोड़ें, उन्हें इधर-उधर जाने न दें.
  • किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर ध्यान दें.
  • पटाखे एवं ज्वलनशील पदार्थ साथ न ले जाएं. धूम्रपान व किसी भी नशे का सेवन न करें. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएं.
  • सड़क पर धीरे-धीरे जाएं, कतारबद्ध होकर जाएं, जल्दबाजी बिल्कुल न करें.
  • सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें.
  • सुरक्षा जांच आपके एवं आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है. अतः सुरक्षा जांच में सहयोग करें.
  • किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु अगर आपको दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत डायल- 112 या वहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष या नियंत्रण कक्ष को दें. 
  • पटना जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या  0612-2219810/2219234, डायल- 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9470001389 पर सूचना दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बक्सर आ रहे हैं देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज, 9-15 अप्रैल तक होगा सनातन पर दिव्य प्रवचन