Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, शाहनवाज़ हुसैन समेत 17 मंत्रियों ने ली शपथ

Bihar Nitish Kumar Cabinet Expansion LIVE: पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 09 Feb 2021 02:44 PM

बैकग्राउंड

पटना: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. 17 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है, इसमें भारतीय जनता पार्टी के नौ और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड)...More

नीतीश कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा, मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ख्याल रखा गया है. जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो हर क्षेत्र और हर इलाक़े के प्रतिनिधित्व का ख़्याल रखा जाता है. ब्रोडर ढंग से हर इलाक़े के लोग हों. मंत्रिमंडल में पांच पद अभी भी खाली रहने पर कहा कि कुछ खाली रखा जाता है. वहीं बीजेपी में नाराजगी पर कहा कि उन्हें पता नहीं.