Bihar Cabinet Expansion Highlights: राजभवन में संजय सरावगी, मोती लाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू समेत बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, CM नीतीश रहे मौजूद
Bihar Cabinet Expansion: कई ऐसे मंत्री थे जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग थे. ऐसे में अब जो नए मंत्री बने हैं उनके बीच विभाग का बंटवारा कर दिया जाएगा. कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी.
एबीपी बिहार डेस्कLast Updated: 26 Feb 2025 05:27 PM
बैकग्राउंड
Bihar Cabinet: बिहार में बुधवार (26 फरवरी) को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया. कई ऐसे मंत्री थे जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग थे. इन मंत्रियों के विभाग अब...More
Bihar Cabinet: बिहार में बुधवार (26 फरवरी) को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया. कई ऐसे मंत्री थे जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग थे. इन मंत्रियों के विभाग अब कम कर दिए जाएंगे. जो विभाग इनसे लिया जाएगा वो नए मंत्रियों को दे दिया जाएगा.पहले नीतीश कैबिनेट में कुल 30 मंत्री थे. इसके बाद दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया तो 29 हो गए. विस्तार के बाद सात मंत्रियों ने शपथ ली. इस तरह अब कुल मंत्रियों की संख्या 36 हो गई है. चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया. बीजेपी कोटे से कुल सात विधायक मंत्री बने हैं.बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास तीन-तीन विभाग है. संतोष कुमार सुमन की बात की जाए तो उनके पास भी तीन विभाग है. मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और प्रेम कुमार के पास 2-2 विभाग है. इनके विभाग अब कम कर दिए जाएंगे. बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है तो माना जा रहा है कि इस नजरिए से भी कैबिनेट विस्तार हुआ है.मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले शुरू हो गई राजनीतिबिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार दबाव में हैं. मंत्रिमंडल विस्तार का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन अब बीजेपी इस अधिकार को अपने पास ले चुकी है. नीतीश कुमार बीजेपी के सामने नतमस्तक हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या सीएम नीतीश ईडी-सीबीआई से डर रहे हैं?बीजेपी के अंदर ही खेल चल रहा: एजाज अहमदआरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के अंदर ही खेल चल रहा है. दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दिया, लेकिन हवाला उन्होंने एक व्यक्ति एक पद का दिया है. अगर पार्टी का संविधान कहता है तो इतनी देर इस्तीफा देने में क्यों लगाया? बीजेपी के अंदर ही खेल चल रहा है. आने वाले दिनों में इस सरकार का ही विस्तार हो जाएगा.यह भी पढ़ें- मंत्री बनने से चूक गए BJP के ये दिग्गज नेता, भूमिहार, राजपूत और यादव से इनका पत्ता साफ
Bihar Cabinet Expansion Live: बीजेपी कोटे के सभी 7 नए मंत्रियों को सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बीजेपी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "सभी को बधाई."
Bihar Cabinet Expansion Live: बिहार में बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. अब बिहार सरकार में 36 मंत्री हो गए हैं. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में बीजेपी के सभी सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल ने सभी नए मंत्रियों को बधाई भी दी.
Bihar Cabinet Expansion Live: रीगा से विधायक मोती लाल प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी के मोती लाल प्रसाद रीगा से विधायक हैं, उन्होंने ने भी बिहार राज्य के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. मंत्री बनने पर राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी.
Bihar Cabinet Expansion Live: संजय सरावगी ने मैथिली भाषा में ली शपथ
बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं. इसके बाद डॉ. सुनील जो नालंदा के बिहारशरीफ से विधायक हैं शपथ ले रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी और जेडीयू के सभी बड़े मंत्री और विधायक मौजूद हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी दफ्तर में बैठक शुरू
विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, मोतीलाल प्रसाद, राजू सिंह, डॉ. सुनील और विजय मंडल बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. ये लोग आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी आ गए हैं. शपथ ग्रहण से पहले बैठक होगी. उसके बाद यहां से सभी लोग राजभवन जाएंगे.
Bihar Cabinet Expansion Live: विधायक विजय कुमार मंडल पहुंचे बीजेपी कार्यालय
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल भी बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे पार्टी की ओर से फोन आया है कि मैं आज यहां पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहूं." विजय कुमार मंडल सिकटी से विधायक हैं, जिनके मंत्री बनने की चर्चा है.
Bihar Cabinet Expansion Live: लिस्ट में एक भी महिला विधायक का नाम नहीं
नीतीश कैबिनेट में आज बीजेपी से सात चेहरों को मौका मिलने जा रहा है जो मंत्री बनेंगे. सबसे बड़ी बात है कि इस लिस्ट में एक भी महिला विधायक का नाम नहीं है.
Bihar Cabinet Expansion Live: कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे
कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि थोड़ी देर में राजभवन से फोन जाना शुरू हो जाएगा. मौजूदा मंत्रियों के लिस्ट में जनक राम, मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी और हरि सहनी एमएलसी हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: ड्रॉप किए जा सकते हैं एक-दो एमएलसी
कैबिनेट विस्तार को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि मुमकिन है कि जो एमएलसी मंत्री बने हैं उनमें से 1-2 को ड्रॉप किया जाए. एमएलए को चुनाव में जाना है इस वजह से एमएलसी की जगह एमएलए को ज्यादा मौका/मंत्री पद देने की चर्चा चल रही है.
Bihar Cabinet Expansion Live: सम्राट चौधरी के आवास पर बैठक शुरू
कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सम्राट चौधरी के साथ दिलीप जायसवाल, मंत्री संतोष सिंह, मंत्री नीरज बबलू मौजूद हैं. धीरे-धीरे बीजेपी कोटे के मंत्री पहुंच रहे हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री
कई ऐसे नामों की चर्चा होने लगी है जिन्हें कैबिनेट विस्तार के बाद मौका मिल सकता है. बीजेपी कोटे से संजय सरावगी और तारकिशोर प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. नवल किशोर यादव और कविता पासवान को भी मंत्री बनाया जा सकता है. राजू यादव और अवधेश पटेल भी मंत्री बन सकते हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: इस्तीफा देने से पहले क्या बोले जायसवाल?
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले कहा कि मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं एक व्यक्ति एक पद बीजेपी का ये सिद्धांत है. मंत्रिमंडल का जो ये विस्तार है वो मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है, तो वहीं से पता चलेगा.
Bihar Cabinet Expansion Live: दिलीप जायसवाल ने सीएम को भेजा इस्तीफा
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को भेज दिया है. दिलीप जायसवाल राजस्व विभाग के मंत्री थे.
Bihar Cabinet Expansion Highlights: राजभवन में संजय सरावगी, मोती लाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू समेत बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, CM नीतीश रहे मौजूद