बिहार की दो विधानसभी सीट मुंगेर के तारापुर (Tarapur Munger) और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan Darbhanga) पर उपचुनाव संपन्न. दोनों सीटों पर मतदान के लिए शुक्रवार को ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक हुआ, जबकि कुछ बूथों पर देर तक भी मतदान चला. पुरुष और महिला वोटरों ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम (EVM) में बंद कर दिया है. दो नवंबर को मतगणना होगी. 


Bihar By-election 2021 Live Updates:


08:46PM- तारापुर में कुल 51.87 प्रतिशत हुआ मतदान. इसमें 45.72 पुरुष ने प्रतिशत और 50.19 महिला ने प्रतिशत ने मतदान किया है. जबकि कुशेश्वर स्थान में 49 प्रतिशत मतदान हुआ है.


03:34PM- कुशेश्वरस्थान प्रखंड के मध्य विद्यालय, बरगांव स्थित बूथ पर पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति बादल सिंह व उनके समर्थकों द्वारा किए गए हंगामा के कारण स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर आ रही है. पूर्व मुखिया द्वारा जबरन विद्यालय के बाउंड्री को पार किया गया और एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है.


03:26PM- शाम तीन बजे तक दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में 45.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 44.7 प्रतिशत पुरुष और 46.9 प्रतिशत महिला मतदाता हैं.


01:20PM- तारापुर विधानसभा सीट पर 1:20 PM तक 38 फीसद मतदान हुआ है.


01:00 PM- कुशेश्वर स्थान में एक बजे तक 36.55 फीसद वोटिंग. तारापुर में कई मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.


11:45 AM- दोनों विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक कुल मतदान 21.79%.


11:00 AM- मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 26 फीसद मतदान होने की खबर है.


10:22 AM- कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर पहले तीन घंटे में 18 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. यहां सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. 10 बजकर 23 मिनट तक कहीं से कोई उपद्रव या मतदान में व्यवधान की खबर नहीं है.


9:00 AM- संग्रामपुर में बूथ संख्या 335 पर मतदान शुरू हो गया है. तारापुर में आदर्श बूथों पर भी कतारबद्ध होकर लोग वोट दे रहे हैं. कुशेश्वर स्थान के पूर्वी प्रखंड के सीमावर्ती जिला के बूथ सहित सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है.


8:30 AM- तारापुर विधानसभा सीटः संग्रामपुर में बूथ संख्या 335 पर तीन बार ईवीएम बदली गई. अभी तक शुरू नहीं हुई वोटिंग.


8:00 AM- तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने वोट देने से पहले पूजा पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मध्य विद्यालय परसा में पहुंचकर उन्होंने अपना वोट दिया.


7:30 AM- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुशेश्वर स्थान विधानसभा के सभी बूथ पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. मतदान केंद्र संख्या 24 क मध्य विद्यालय नोडेगा एवं बूथ संख्या 22 पर मशीन में सामान्य समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. कुमार संजय द्वारा दुरुस्त कर पोलिंग शुरू कराया गया.


7ः10 AM- कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट और तारापुर के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए बूथों पर लंबी कतार लगी है. कुशेश्वर स्थान में महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है.


तारापुर विधानसभा सीट के बारे में जानें


तारापुर में 3.10 लाख पुरुष और महिला वोटर विभिन्न दलों के नौ प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम (EVM) में बंद करेंगे. दो नवंबर को मुंगेर के आर एंड डीजे डॉलेज में मतगणना होगी. पड़ोसी जिले का सीमावर्ती इलाका पूरी तरह सील रहेगा. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ता पक्ष एनडीए (NDA) से जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, आरजेडी (RJD) के अरुण कुमार साह और कांग्रेस (Congress) के राजेश मिश्रा के बीच है. इसके अलावा एलजेपी (रामविलास) से कुमार चंदन और प्लूरल्स पार्टी (Plurals Party) के वशिष्ठ नारायण सिंह भी मैदान में हैं. इसके अलावा और भी प्रत्याशी शामिल हैं जिनके लिए आज लोग वोट करेंगे. तारापुर में मतदान के लिए 406 बूथ बनाए गए हैं. वहीं कुशेश्वर स्थान में कुल 310 मतदान केंद्र बना गए हैं.


तारापुर विधानसभा सीट को एक नजर देखें



  • पुरुष वोटरों की संख्या 1.68 लाख

  • महिला वोटरों की संख्या 1.42 लाख

  • 90 से अधिक जगहों पर माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया गया

  • नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी (06342- 256142 और 252101)

  • महिला मतदान केंद्र- 10

  • आदर्श मतदान- 02

  • मतदान के लिए 406 बूथ बनाए गए


यह भी पढ़ें- Siwan News: JDU के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह अब CM नीतीश कुमार के खिलाफ ही देंगे धरना, जानें मामला  


तारापुर विधानसभा सीट से कुल 9 प्रतियासी मैदान में



  • राजीव कुमार सिंह (जेडीयू)

  • अरुण कुमार साह (आरजेडी)

  • राजेश कुमार मिश्रा (कांग्रेस)

  • उपेंद्र सहनी (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी)

  • वशिष्ठ नरायण (दी पलूरल्स पार्टी)

  • कुमार चंदन, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास)

  • अंशु कुमारी (निर्दलीय)

  • शिब गांधी (निर्दलीय)

  • दीपक कुमार (निर्दलीय)


कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से कुल 8 प्रतियासी मैदान में



  • अंजू देवी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

  • अतिरेक कुमार (कांग्रेस)

  • अमन भूषण हजारी (जेडीयू)

  • गणेष भारती (आरजेडी)

  • योगी चौपाल (जन अधिकार पार्टी)

  • सच्चिदा नंद पासवान (समता पार्टी)

  • जीवछ कुमार हजारी (निर्दलीय)

  • राम बहादुर आजाद (निर्दलीय)


कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर एक नजर



  • कुल मतदाताओं की संख्या- 2,54,999

  • पुरुष मतदाताओं की संख्या - 1,34,072

  • महिला मतदाताओं की संख्या- 1,20,926

  • अन्य मतदाताओं की संख्या- 01

  • कुल PwD मतदाताओं की संख्या- 1532

  • PwD पुरुष मतदाताओं की संख्या- 991

  • PwD महिला मतदाताओं की संख्या- 541

  • PwD (TG) मतदाताओं की संख्या- 00

  • कुशेश्वर स्थान में कुल 310 मतदान केंद्र बना गए हैं. इसमें 44 महिला मतदान केंद्र सहित 46 सहायक मतदान केंद्र और 04 आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं.

  • कुशेश्वर स्थान के लिए हेल्पलाइन नंबर- दूरभाष - 0612-2215978, फैक्स नंबर - 0612-2215611

  • उप विकास आयुक्त दरभंगा,  मोबाइल नंबर - 9431818365


यहा देंखे दोनों सीटों के लिए मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार


एनडीए ने तारापुर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) और कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) को मैदान में उतारा है.


आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह (Arun Kumar Shah) और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती (Ganesh Bharti) को मैदान में उतारा है.


कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा (Rajesh Kumar Mishra) और कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार (Atirek Kumar) को मैदान में उतारा है.



यह भी पढ़ें- Bihar News: सरकार ने दिया स्कॉलरशिप ताकि बच्चे स्कूल जाते रहें, 3 छात्रों ने मिलकर उसी पैसे से शुरू किया शराब का धंधा