पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By-Election) को लेकर प्रचार का सिलसिला जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इनदिनों मुंगेर दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने तारापुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से आरजेडी (RJD) के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार और विपक्ष में ज्यादा का अंतर नहीं है. दो सीट और मिल गए तो खेला हो जाएगा. इसलिए आप सभी आरजेडी के पक्ष में मतदान करके लालू यादव (Lalu Yadav) के हाथों को मजबूत करें. आरजेडी की जीत होने पर गरीबों की सरकार आएगी.

वोट काउंटिंग में धांधली की गई

जनसभा संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार आने वाली थी. लेकिन बेईमानी करके हमें हरा दिया गया. वोट काउंटिंग में धांधली की गई और देर रात बैक डोर से एनडीए की सरकार सत्ता में आ गई. हमने सरकार में आने से पहले वादा किया था कि हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. इसपर उन्होंने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन रोजगार तो छोड़िए जिसकी नौकरी थी, वो भी बेरोजगार हो गए. 

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नाकामी का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि वो अपनी पार्टी के विधायक मेवालाल चौधरी (Mewalal Chaudhary) की जान नहीं बचा पाए. जान तो दूर वे उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती तक नहीं करवा पाए. वहीं, शशिभूषण हजारी (Shashibhushan Hazari) तो पहले ही स्थिति को देखते हुए दिल्ली चले गए थे. ऐसे में जब वे अपने विधायकों की जान नहीं बचा पा रहे तो वो जनता की जान क्या बचाएंगे. 

तेजस्वी ने कहा, " कोरोना काल में लोग मर रहे थे और सरकार सो रही थी. आज महंगाई चरम पर है. पेट्रोल ने शतक जड़ दिया है. बेरोजगारी सीमा पार कर चुकी है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. ऐसे में जरूरत है कि इस सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया जाए."

यह भी पढ़ें -

In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा

आतंकी घटना में बिहारियों की हत्या से गुस्से में जीतन राम मांझी, कहा- बिहार को दें जिम्मेदारी, 15 दिन में सुधार देंगे