पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली से बिहार पहुंच चुके हैं. बुधवार को उन्होंने तारापुर (Tarapur) में बिहार सरकार (Bihar Government) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया. 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बन ही चुका था. आगे कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाउंगा, लेकिन क्या हुआ?


तारापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. लालू यादव ने कहा रेल बेच दिया गया. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही. महंगाई बढ़ गई है और जनता परेशान है. एबीपी न्यूज से लालू ने कहा कि हम दोनों सीट (तारापुर और कुशेश्वर स्थान) स्विप कर रहे हैं. आप देख लीजिए जनता को, जनउभार है. यह कहते हुए लालू यादव आगे निकल गए कि उन्हें दूसरे जगह भी जाना है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की चुनाव सभा से पहले JDU ने कहा- जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं, रंगारंग कार्यक्रम होगा


दरअसल लालू यादव ने तय कार्यक्रम के अनुसार मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान में बुधवार को पहली सभा की. यहां से वे कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के लिए दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में होने वाली सभा के लिए निकल गए. यहां दोपहर 1.50 बजे से सभा होनी है. बता दें कि करीब तीन साल के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं और एक बार फिर वो पुराने अंदाज में दिख रहे हैं. बता दें कि आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है.



यह भी पढ़ें- लालू यादव- ‘नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं, भक्त चरण दास भकचोन्हर’, ऐसे बयानों पर BJP ने कहा- सब उम्र का दोष