पटना: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू परिवार पर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरोपी बनाया गया है. कोर्ट में बुधवार को पेश हुए थे, लेकिन लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को वहां से जमानत मिल गई. इधर, तेजस्वी यादव के खिलाफ समन जारी है उसे कोर्ट में उन्होंने रद्द करने की मांग की है. गुरुवार को बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि आज नहीं तो कल उनको जेल जाना ही है. आरजेडी ने 15 मार्च को एक ट्वीट किय़ा था जिसमें उन्होंने कुत्ते की इमोजी यूज करके किसी पर निशाना साधा था, उसपर भी कहा कि कुत्ता चोर को ही देखकर भौंकता है.


तेजस्वी का करियर होगा चौपट


बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा. इस दौरान सदन की कार्यवाही में जाने से पहले बचौन ने आरजेडी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी हाईकोर्ट जाएं सुप्रीम कोर्ट जाएं, उनको कहीं से भी राहत नहीं मिलेगी. उन्होंने नौकरी के बदले जमीन ली है. साक्ष्य मौजूद है. उनको आज न कल जेल जाना ही होगा. उनको करियर चौपट हो जाएगा. वहीं आरजेडी ने बुधवार को एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा बीजेपी का बिना नाम लिए कटाक्ष किया था. लिखा था कि “ सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं ही- क्या शुद्ध देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं. इस पर बचौल ने कहा कि कुत्ता चोर को ही देखकर भौंकता है. वो चोर हैं तो हम लोग भौंक रहे हैं.


लड्डू कांड पर आरजेडी की ट्वीट का पलटवार


कहा कि कुत्ता वफादार होता है. उन्होंने बिहार की जनता के साथ वफादारी नहीं की. अगर उनके स्वभाव में वफा करना होता तो ये दिन देखने को नहीं मिलता. समन लेकर ईडी और सीबीआई नहीं आती. बता दें कि बुधवार को सदन के बाहर लड्डू कांड हो गया था. आगे विजय सिन्हा पीसी कर रहे थे. इधर, पीछे धरना देकर बैठे विधायक लड्डू फेंक रहें थे. ये लड्डू आरजेडी की ओर से लालू परिवार को जमानत मिलने की खुशी में बांटी गई थी. इस पर ही आरजेडी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था.


यह भी पढ़ें- Teacher Sleeping Video: ‘मैडम जी... ओ मैडम जी’, बेतिया में नींद का आनंद ले रहीं शिक्षिका को क्लास में जगा रहे बच्चे