D.El.Ed Entrance Exam Admit Card: बिहार में 10 से 30 अप्रैल 2024 तक होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड (Bihar Board) की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड https://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


परीक्षार्थी ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड 


परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीएसईबी की वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक आपको दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करें. फिर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसके बाद इसे डाउनलोड किया जा सकता हैं. 


एडमिट कार्ड में त्रुटि के कारण स्थगित हुई थी परीक्षा


दरअसल 30 और 31 मार्च को होने वाली डीएलएड की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया था कि एक अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक होने वाली परीक्षाएं यथावत अपने समय पर होंगी. इन डेट्स में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. 30 और 31 मार्च की परीक्षा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में त्रुटि को लेकर स्थगित हुई थी. 


डीएलएड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी


बता दें कि बिहार में शिक्षक बहाली में आई तेजी को देखते हुए डीएलएड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से 9 अप्रैल तक होने वाली डीएलएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था, जो समिति की ऑफिशियल वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किए गए थे. 10-30 अप्रैल तक होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी इस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः केके पाठक ने दे दी टेंशन! होली के बाद अब ईद की छुट्टी पर बवाल शुरू, नीतीश कुमार को लिखा गया पत्र