Vijay Chaudhary Statement:  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को नवादा में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीएम नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए. इस पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस आरोप पर सोमवार को जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी भड़क गए. उन्होंने कहा कि वो खुद मंच पर मौजूद थे. उस वीडियो को देखिएगा उसमें पीएम और सीएम के हाथ साथ में है. ऐसी कोई बात नहीं है. चुनाव में कोई विकास के मुद्दे की बात नहीं करे, जनता की हित की बात नहीं करे, आप क्या करना चाहते हैं इसकी बात नहीं कर रहे हैं.


कौन किसको कैसे देखा? कौन किसको कहां छुआ? ये चुनाव का मुद्दा होता है? ये तो दिवालियापन की निशानी होती है.


आरजेडी ने शेयर किया है वीडियो


आरजेडी के एक्स हैंडल पर नवादा में पीएम मोदी की रैली को लेकर एक वीडिया शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ लिखा है कि "मंच पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए. आज हर उन करोड़ों बिहारियों को घोर पीड़ा और शर्मिंदगी हुई जिनकी भावना नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारियों के DNA पर सवाल उठाने पर आहत हुई थी."


ट्रोलर्स के निशाने पर सीएम नीतीश


बता दें कि नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार किया था. पीएम मोदी ने राम मंदिर से लेकर आर्टिकल 370 तक कई मुद्दों पर 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधा और आरजेडी पर भी हमला बोला था. वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सीएम नीतीश संबोधित करते हुए एनडीए के लिए 4000 सांसदों की जीत की अपील कर दी. इसको लेकर सीएम नीतीश ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. साथ ही साथ विपक्षी पार्टियां भी लगातार चुटकी ले रही हैं.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: PM मोदी और अमित शाह के बारे में क्या कहते थे CM नीतीश? तेजस्वी ने बताई अंदरखाने की बात