Bihar News Today Highlights: आरा में बालू माफिया पर कार्रवाई, जहानाबाद में पूर्व विधायक की गाड़ी पर हमला, जानें आज की खबरें
Bihar News Updates: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 30 जून तक चलेगा. 'अग्निपथ' पर बीजेपी से जेडीयू का स्टैंड अलग है. इसको लेकर भी सत्र में हंगामे के आसार हैं.
ABP Live Last Updated: 24 Jun 2022 06:56 PM
बैकग्राउंड
Bihar Latest News 24 June 2022: आज से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. यह 30 जून तक चलेगा. 25-26 जून (शनिवार-रविवार) को छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में कुल पांच बैठकें होंगी. पहले दिन...More
Bihar Latest News 24 June 2022: आज से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. यह 30 जून तक चलेगा. 25-26 जून (शनिवार-रविवार) को छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में कुल पांच बैठकें होंगी. पहले दिन ही चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा. कई वित्तीय कार्य निपटाए जाएंगे. बेरोजगारी, महंगाई, और कानून व्यवस्था पर सरकार को विपक्ष घेरेगा. केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विपक्षी दल सदन में आवाज उठाएंगे. वहीं दूसरी ओर अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा के दौरान बीजेपी (BJP) नेताओं और पार्टी के कार्यालयों पर हमले हुए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. कहा था कि पुलिस के ढीले रवैये के कारण बीजेपी नेताओं और पार्टी कार्यालयों पर हमले हुए. ऐसे में आज से शुरू होने वाले मानसून सत्र में बीजेपी के नेता सदन में इसको लेकर सवाल उठा सकते हैं. बीजेपी और जेडीयू का अलग स्टैंडअग्निपथ योजना पर बीजेपी और जेडीयू का स्टैंड अलग-अलग है. जेडीयू के नेता सदन में अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठा सकते हैं. सत्र में अग्निपथ योजना पर आरजेडी-जेडीयू साथ दिख सकती है. अग्निपथ योजना के बाद बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के कई बयान भी आए थे जिसको लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचा था.ऐसे में बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र हंगामेदार रह सकता है. वहीं बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. सत्र को शांतिपूर्वक तरीके से चलाया जा सके, सभी के सवालों को लिया जाए, सभी प्रश्नों के उत्तर विभागों से प्राप्त हो इत्यादि पर चर्चा हुई थी.आज द्रौपदी मुर्मू करेंगी नामांकनराष्ट्रपति पद की एनडीए से उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. प्रस्तावक के रूप में जेडीयू से पांच सांसदों का नाम है. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ललन सिंह, सुनील पिंटू, आलोक सुमन, दिलेश्वर कामत और चंदेश्वर चंद्रवंशी प्रस्तावक बनेंगे. वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से सभी पांच सांसद प्रस्तावक रहेंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, वीणा देवी, प्रिंस राज प्रस्तावक होंगे. प्रस्तावक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी भी प्रस्तावक बनेंगे. नामांकन के दौरान एनडीए की एकता दर्शाने के लिए सभी सहयोगी दल एक साथ दिखेंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Gopalganj News: गोपालगंज में नदी में गिरी कंटेनर
बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल से शुक्रवार को एक कंटेनर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. हादसे के बाद कंटेनर चालक और खलासी दोनों लापता हैं. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि कंटेनर गोपालगंज की तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. गंडक नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कंटेनर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है.