आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के के.जी रोड वार्ड नंबर-19 में सोमवार की सुबह फांसी लगाकर लड़के ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना में पिता का चल रहा इलाज 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा जानकी टोला गांव निवासी दयानंद प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार उर्फ विशाल है. उसने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसके पिता लीवर और किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं और वे बीते कुछ दिनों से पटना के निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

जानकारी अनुसार मृतक की मां और छोटा भाई पटना में ही उसके पिता के साथ निजी अस्पताल में हैं. कल रात में वह खाना खाकर घर में सोया हुआ था. सुबह काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो उसके भाई ने फोन किया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी दी गई. 

डिप्रेशन में आकर लगा ली फांसी 

सूचना मिलने के बाद जब लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो वो फांसी के फंदे से लटका था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गई. युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि परिजनों ने बताया कि पिता के इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए, उसी के डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली है.

हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था. मृतक के परिवार में मां पुष्पा देवी और एक छोटा भाई अंशु कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां पुष्पा देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: मंत्री मुकेश सहनी ने PM नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी मछली, ट्वीट कर बताई गिफ्ट देने की वजह

Bihar Crime: बिहटा में 40 घंटे में चार हत्या, नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ सड़क जामकर किया प्रदर्शन