बेतिया: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) शुक्रवार को जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. मैट्रिक की परीक्षा में बेतिया के योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के दोनवार पंचायत की भावना कुमारी (Bhavana Kumari) ने 484 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. भावना ने मैट्रिक की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. टॉप करने पर भावना ने बताया कि आगे आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. वहीं, इस बार भी मैट्रिक के रिजल्ट में टॉप टेन लिस्ट में बेटियों की संख्या ज्यादा है.


 परिवार वालों को भावना पर है गर्व है


ओझवलिया गांव के रहने वाले राकेश झा की बेटी भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इससे भावना के पूरे परिवार वाले काफी खुश हैं. परिवार वालों को भावना पर गर्व है. भावना के पिता राकेश झा चीनी मिल में वर्कर हैं. भावना कुमारी ने बताया कि वह परिणाम से बहुत खुश हैं और आगे भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन करना उनका सपना है. वहीं, इस मौके पर भावना के पिता राकेश झा ने कहा कि उनकी बेटी मैट्रिक बोर्ड में पूरे बिहार में टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.


लड़कियों ने ही मारी बाजी


बता दें कि बेतिया के योगापट्टी आपराधिक घटनावाओं को लेकर सुर्खियों में रहता था लेकिन भावना ने अपनी पढ़ाई के बदौलत योगापट्टी का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन कर इस इलाके की एक नई पहचान दी है. वहीं, 21 मार्च को बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया था. 12वीं के रिजल्ट के सभी संकायों में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. इंटर के साथ-साथ मैट्रिक में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉपरों के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में धनराशि और लैपटॉप आदि भी देने की  घोषणा हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar Electricity Bill Subsidy: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नहीं बढ़ेगी कीमत, नीतीश का एलान