Bihar Intermediate Exam: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित बिहार विद्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की. इस मौके पर तीनों संकाय- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का परिणाम एक साथ घोषित किया गया.
वाणिज्य संकाय में 471 अंक प्राप्त किए
इस परीक्षा में पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के लाल निशांत राज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वाणिज्य संकाय में 471 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी चंपारण में भी पहला स्थान हासिल किया है, जिससे उन्होंने न सिर्फ अपने जिले का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है.
सबसे बड़ी बात यह है कि निशांत राज का परिवार एक सामान्य किसान परिवार है. उनके पिता वृजेश्वर प्रसाद पेशे से किसान हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं. निशांत ने अपनी शिक्षा अपने गांव में स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मठिया से प्राप्त की है.
निशांत का सपना है कि वह भविष्य में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बने. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. निशांत राज ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता और गुरु विवेक और विनय सर हैं, जिन्होंने समय-समय पर इनको अच्छी शिक्षा और प्रेणा दी है.
इस साल 86.5 % छात्र-छात्राएं हुए सफलता
बिहार बोर्ड के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 86.5 % छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. छात्र-छात्राओं के पास का प्रतिशत पिछले साल से बेहतर रहा है और लड़कियों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. विज्ञान में 91.39% छात्रा और 88.63% छात्र सफल हुए. आर्टस (कला संकाय) में 85.04% छात्रा और 78.94% छात्रों ने सफलात हासिल की. वहीं कॉमर्स में 97% छात्रा और 93.62% छात्रों को कामयाबी मिली. टॉपर्स को बिहार सरकार के जरिए प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे. पिछले साल टॉपर्स को दी जाने वाली पुरस्कार राशि इस बार दोगुनी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Inter Result 2025: बिहार में सफलता की ऊंचाइयों को छू रही बेटियां, 12वीं की परीक्षा में फिर मारी लड़कों से बाजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI