पटना: बिहार बोर्ड (BSEB Exams) ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. छात्र पूरी लगन के साथ परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. अगले महीने फरवरी में बिहार बोर्ड दोनों क्लास के एग्जाम लेगा. ऐसे में जरूरी है कि छात्र संयम रखें और फ्रेश माइंड से सिलेबस का रिवीजन करें ताकि एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकें. एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करने के लिए जरूरी है कि परीक्षार्थी कुछ जरूरी टिप्स अपनाएं.


कैसे करें तैयारी


1. एग्जाम के सिलेबस के हिसाब से ही करें रिवीजन


पेपर का सिलेबस के हिसाब से ही तैयारी रखें. देख लें कि उस विषय में क्या क्या प्रश्न आ सकते हैं. इसके लिए आप बीते कुछ वर्षों के पेपर का आंकलन कर सकते. जरूरी विषय और सवालों को मार्क कर लें. उस पर लगातार प्रैक्टिस करते रहें.


2. पढ़ाई का टाइम टेबल बना लें


एग्जाम से कुछ दिन पहले सबसे जरूरी है कि उसके लिए एक टाइम टेबल सेलेक्ट कर लें. टफ से आसान विषय के लिए एक टाइम सेलेक्ट करें. आसान विषय और टफ विषय की अलग अलग तैयारी करें. ताकि कॉन्सेप्ट में अगर कोई समस्या हो तो वो क्लियर हो जाए. 


3. चैप्टर वाइज रिवीजन 


अगर आपको चैप्टर वाइज रिवीजन करना है तो अध्याय को शॉर्ट कर दें. जो टॉपिक आप जल्दी तैयार कर सकते उसे पहले पढ़ें. टफ टॉपिक को आराम से ज्यादा समय देकर रिवीजन करें. आपको अपने विषय के मुताबिक सभी टॉपिक को प्राथमिकता देनी होगी.


4. नोट्स जरूर बनाएं


आप लास्ट मोमेंट पर जो भी टॉपिक का रिवीजन कर रहे. उसकी नोट्स जरूर तैयार कर लें. ताकि अगर एग्जाम में आपको गैप मिले तो उसे फिर से पढ़ सकें. इससे परीक्षा के वक्त रिवीजन करने में बेहद आसानी होगी. अगर गैप कम समय का भी है तो इसे आसानी से पढ़ सकते हैं.


5. तनाव से बचने की कोशिश करें


तनाव माहौल को डेंस बना देता है. जरूरी है कि फ्री माइंड से एग्जाम की लास्ट मोमेंट पर तैयारी करें. ज्यादा चीजों में न उलझें. जरूरी से कम जरूरी सवालों का अध्ययन करें. हालांकि एग्जाम में सभी विषय और उनसे जुड़े सवाल जरूरी होते हैं. इसलिए कोशिश करें कि ब्रेक लेकर पढ़ाई करें. जो सबसे आसान तरीका रहे सवाल को हल करने का उसका चुनाव करें. ज्यादा कॉम्पेक्स प्रोसेस पर न जाएं.


इन सभी टिप्स को अपनाकर आप लास्ट बचे कुछ समय में एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड 1 फरवरी से 12 फरवरी तक बारहवीं की परीक्षा ले रहा है.वहीं दसवीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक ले रहा है. बिहार बोर्ड के एग्जाम में ज्यादा गैप नहीं मिलता है. इसलिए जरूरी है कि आखिरी बचे महीने में ध्यान देकर तैयारियां करें.


यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas: 'बिहार के 'शिक्षा मंत्री' को बर्खास्त करें', भड़के संत, कहा- इनकी जीभ काटने वाले को देंगे 10 करोड़