नई दिल्ली: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. हालांकि रिजल्ट जारी होने से पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई थी. जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स आज अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगे.


बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति (बीएसईबी) आज 26 मार्च 2021 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किए जायेंगे.


वहीं स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड के अनुसार शैक्षिक सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 7.03 लाख के करीब छात्र और 6.46 लाख के करीब छात्राएं शामिल हैं.


Bihar Board 12th Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- बिहार बोर्ड 12वीं के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
- उसके बाद होमपेज पर Class 12th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद रिजल्ट के लिंक पर मांगे गए विवरण जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या अन्य जरूर चीजें भरकर लॉगइन करें.
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.