Bihar News: बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए कहां तक जाएंगे? अखिलेश यादव ने कहा था कि गोबर से दुर्गंध और इत्र से खुशबू आती है. यदुवंशी समाज के लोग गौमाता के बारे में ऐसे विचार रखते हैं. जब हम गोबर लीपते हैं तो गांव का घर शुद्ध होता है. गाय के गोबर से लीपने के बाद पूजा होती है. 

बीजेपी सांसद ने सवाल करते हुए कहा, "तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी कभी कुंभ गए क्या? केवल वोट बैंक के लिए इस तरह की बात करने और अपने काम का हिसाब नहीं देने की हम भर्त्सना करते हैं, अखिलेश यादव की तो विशेष रूप से भर्त्सना करते हैं."

क्या बोले थे अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीते बुधवार को कन्नौज में यह कहा था कि बीजेपी के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बनवा रहे हैं. हम सुगंध पसंद करते थे इसलिए इत्र पार्क बनवा रहे थे. कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है. ये जो बीजेपी के लोग हैं इनकी नफरत की दुर्गंध है. अखिलेश के इस बयान के बाद से वे लगातार बीजेपी के निशाने पर है.

अखिलेश के गौशाला वाले बयान पर क्या बोली RJD?

अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि गौशाला से कोई दुर्गंध नहीं आती, गाय हमारी माता है. हम गौ पालने वाले लोग हैं. अखिलेश यादव ने गाय को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया बल्कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. जो इत्र पार्क बनवाए गए हैं उनके लिए बधाई. आरजेडी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के यहां भी गाय है. ऐसा उन्होंने नहीं बोला बल्कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर चलाया गया है.

यह भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar: एक फोन कॉल और दिल्ली लौट गए कन्हैया कुमार, बीच में क्यों छोड़ दी पदयात्रा?