भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) सोमवार को भागलपुर (Bhagalpur) पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार (Bihar) में हिंसा को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार पर जमकर प्रहार किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हिंसा बिहार के हित में कहीं से सही नहीं है. बिहार में कानून का राज स्थापित होना चाहिए. तनाव कहीं भी हो तो सरकार को तुरंत एक्टिव होना चाहिए और उस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने लोगों से भी हिंसा से दूर रहने की अपील की.


मोदी की राह पर चलने की दी नसीहत


1989 के भागलपुर दंगों की याद दिलाते हुए शाहनवाज ने कहा कि भागलपुर के लोग जानते हैं कि हिंसा कितना नुकसानदायक है, इसलिए सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बनाकर लोगों को समाज में एकता का परिचय देना चाहिए. कहा कि प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. इसी राह पर अगर बिहार सरकार चले तो कहीं कोई तनाव नहीं होगा.


नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना


बिहार की महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए शाहनवाज ने कहा कि जब बीजेपी हुकूमत में थी, तो नीतीश कुमार को यह पार्टी अच्छी लगती थी. नीतीश कुमार जब से बीजेपी से अलग हुए हैं, तो बीजेपी बुरी हो गई है. उन्होंने कहा कि यह कहीं से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार मीठा-मीठा गप-गप और तीता-तीता थू-थू करने वाली पार्टी है.


'इस बार 40 में 40 सीट जीतेगी बीजेपी'


2024 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 40 सीट में 39 सीट बीजेपी जीत कर आई थी. वहीं, इस बार 40 में से 40 सीटें बीजेपी जीतेगी और एक बार फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. शाहनवाज ने कहा कि अगर महागठबंधन कहती है कि बीजेपी को उखाड़ फेकेगी, तो ये जान लें कि बीजेपी कोई गाजर मूली नहीं है, जिसे उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Nalanda Violence: नालंदा में इंटरनेट शुरू होते ही अफवाह फैलाने वाले हुए सक्रिय, पटना से पहुंची टीम ने 5 को किया गिरफ्तार