Dilip Jaiswal News: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की गुरुवार को हुई बैठक में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया, जिसका नेतृत्व तेजस्वी को मिला है. कृष्णा अल्लावरू, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, और इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने इस पर अपनी मुहर लगाई है. सभी ने एकजुट होकर कहा कि हम हर मुद्दे पर मजबूती के साथ लोगों के बीच जाएंगे और जनता की सरकार बनाएंगे. हालांकि सीएम फेस को लेकर कोई स्पष्टता नहीं दिखी. इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "महागठबंधन में सिर्फ फुटव्वल की स्थिति है. राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई बात नहीं होगी. इसलिए कांग्रेस ने समन्वय समिति का भार RJD के नेता को दे दिया है. मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई घोषणा नहीं होना, इस बात को बताता है कि इस INDIA गठबंधन में सिर फुटव्वल होने वाला है."
बता दें कि बैठक के बाद बार-बार पत्रकारों के सवाल पर भी कृष्णा अल्लावरु ने सीएम फेस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि ये बात तय है कि कोआर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व जब तेजस्वी को मिला है, तो आगे भी महागठबंधन की कमान वही संभालेंगे, लेकिन बैठक में सीएम फेस पर चर्चा नहीं होना सवाल तो खड़े करता है. खास कर स्ता पक्ष इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा.
तेजस्वी यादव टाल गए सवाल
बैठक के बाद जब तेजस्वी यादव से भी पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल को भी तेजस्वी यादव टाल गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब एक हैं. महागठबंधन में सब एक हैं. हमने तय किया है कि जो भी फैसला लेना होगा, मिलकर लेंगे. एक दिन में सारी बातें नहीं बताई जा सकतीं.