पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा (Anil Sharma) और बीजेपी महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) मौजूद रहे. इस दौरान मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 8 फरवरी को एसके मेमोरियल हॉल में बड़ा कार्यक्रम बीजेपी करने जा रही है. धन्यवाद, सम्मान, संकल्प सभा 8 फरवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. 9 फरवरी से बीजेपी (BJP) के नेता कार्यकर्ता गांव-गांव मतदान केंद्र पर 24 घंटा के लिए प्रवास के लिए जाएंगे. 45,000 गांव में बीजेपी के नेताओं का दौरा होगा.


'तीनों मंत्रियों का स्वागत भी इस कार्यक्रम में होगा'


मिथिलेश तिवारी ने इस कार्यक्रम से पूर्व बीजेपी के नेताओं का एक बड़ा कार्यक्रम श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में होगा. बीजेपी कोटे के नवनिर्वाचित तीनों मंत्रियों का स्वागत भी इस कार्यक्रम में होगा. कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न और राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को कार्यक्रम के माध्यम से धन्यवाद दिया जाएगा. 


राम मंदिर को लेकर जगन्नाथ ठाकुर बोले


वहीं, बीजेपी महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर को जाने वाली स्पेशल आस्था ट्रेन भागलपुर, कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर और पटना से परिचालित होगी. बिहार से बड़े पैमाने पर बीजेपी तय शुल्क के आधार पर लोगों को राम मंदिर ले जाएगी. बता दें कि नीतीश कुमार ने नाटकीय उलटफेर करते हुए रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने महागठबंधन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ नई सरकार बनाई. नीतीश कुमार करीब 18 महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. बिहार में एकबार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी काफी उत्साहित है.


ये भी पढे़ं: Shahnawaz Hussain: 'बिहार में खेला तो RJD के साथ हो गया, अब क्या हेमंत सोरेन...', शाहनवाज हुसैन बहुत कुछ कह गए