Bihar Politicla Crisis: बिहार (Bihar) में जारी सियासी संकट के बीच खबर यह आई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने राज्यपाल से साढे 12 बजे से 1 बजे बीच मिलने का समय मांगा है. यह भी खबर है कि बीजेपी (BJP) के कोटे के सभी मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे. इस समय नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल में बीजेपी के कोटे 16 मंत्री हैं. इसमें दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं.


पटना में बैठकों का दौर


जदयू के विधायकों और नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने जा सकते हैं. जदयू विधायकों की बैठक नीतीश कुमार के घर पर हो रही है. वहीं महागठबंधन में शामिल आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों की बैठक राबड़ी देवी के आवास पर हो रही है. राबड़ी आवास पर सुबह से ही विधायकों के पहुंचने की वजह से हलचल तेज हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में शामिल दलों में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन गई है.कांग्रेस ने नीतीश कुमार की सरकार को खुलकर अपना समर्थन देने का एलान किया है. कहा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलने नीतीश कुमार के साथ आरजेडी के तेजस्वी यादव भी होंगे. 


बिहार में बीजेपी किस रणनीति पर काम कर रही है


वहीं बिहार बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर पर बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है.  इस समय बिहार सरकार में बीजेपी के 16 मंत्री हैं. इनमें 14 मंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोटे के मंत्री राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप सकते हैं. इस बैठक में बिहार सरकार में मंभी शाहनवाज हुसैन और नितिन नवीन मौजूद नहीं हैं. बीजेपी अभी नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रही है. 


मंत्रियों से इस्तीफा दिलवाने के पीछे बीजेपी की यह रणनीति हो सकती है. बीजेपी यह दिखाना चाहती है कि जदयू की 45 सीटें होने के बाद भी हमने नीतीश कुमार को सीएम बनाए रखा. हर तरह से सहयोग किया है, लेकिन नीतीश कुमार ने धोखा दिया.


विधानसभा में किसके कितने विधायक


बिहार विधानसभा में अभी राष्ट्रीय जनता दल के 79, बीजेपी के 77, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई(एमएल) के 12, एमआईएम के एक, हम के चार, सीपीएम के दो और सीपीआई के दो विधायकों के अलावा एक निर्दलीय विधायक है और एक सीट रिक्त है.


यह भी पढ़ें


Bihar Political Crisis: बड़ी खबर, इस्तीफा नहीं देंगे नीतीश कुमार, बीजेपी के मंत्रियों को किया जा सकता है बर्खास्त


Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, PK ने याद दिलाई 2017 वाली बात