पटना/नई दिल्ली: बिहार के सियासी गलियारों से जेडीयू खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त करने की तैयारी हो रही है. अभी बिहार में बीजेपी कोटे से 16 मंत्री हैं. अपने मंत्रिमंडल के चेहरे को नीतीश कुमार बदलने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी के टॉप सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस्तीफा दें इसके बजाय वो बीजेपी के 16 मंत्रियों को बर्खास्त कर दें और बर्खास्त पत्र राजभवन को भेज दें. ऐसी स्थिति में दूसरी तस्वीर ये उभरेगी कि फिर बहुमत पर बात होगी और चिट्ठी सौंपने के लिए कहा जाएगा. 


अगर ऐसा होता है तो नीतीश कुमार के समर्थन में आरजेडी के समर्थन की चिट्ठी राजभवन जा सकती है. अगर नीतीश कुमार इस्तीफा देते हैं तो जेडीयू को नया शपथग्रहण होने तक हार्स ट्रेडिंग की आशंका है. इस्तीफा देने का नीतीश कुमार जोखिम नहीं लेना चाहेंगे जब उनका स्पीकर या राज्यपाल न हो. हालांकि नीतीश कुमार चौंकाने के लिए माने जाते हैं. देखना होगा कि अभी आज की हो रही बैठकों के बाद क्या तस्वीर निकलकर सामने आती है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय चाहते हैं तेजस्वी यादव! बात बनी तो...


याद करें 2013 की तस्वीर


बता दें कि 2013 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब बीजेपी के साथ नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ने वाले थे और उस वक्त नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री बनने की बात हो रही थी. इसी सिलसिले में जब नीतीश कुमार के सामने विकल्प नहीं था तो ये बात भी सामने आई थी कि आखिर वो अब कौन सा ऑप्शन तलाशेंगे? उस समय बीजेपी के नेता जो उनके साथ थे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव इन लोगों को बुलावा भेजा गया और बैठ कर बातचीत के कहा गया था. उस वक्त सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव ये भांप गए थे कि नीतीश कुमार अलग होना चाहते हैं तो उन्होंने मौका नहीं दिया और नीतीश कुमार ने फिर बर्खास्त कर दिया था.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, PK ने याद दिलाई 2017 वाली बात