पटना: देश में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस कमिटी. प्रदेश कांग्रेस किसान कमिटी के अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारीक अनवर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए.


इस बैठक में वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में काला कानून को वापस लेने के लिए किसानों के समर्थन के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पार्टी ने निर्णय लिया कि अन्नदाता के अधिकारों की लड़ाई में अन्नदाता के साथ है. कांग्रेस पार्टी 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद के आह्वान का पूर्ण समर्थन करेगी.


बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कही ये बातें


इस बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने घोषणा करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का कांग्रेस पार्टी पूर्णरूपेण समर्थन करता है.प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी इकाई सभी मोर्चा संगठन, विभाग, जिला अध्यक्ष एवं जिला के सभी इकाई, ब्लॉक अध्यक्ष एवं के सभी इकाई पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत के सभी इकाइयों को भी निर्देश दिया कि किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद को पूर्णरूपेण समर्थन दें .