सीतामढ़ीः देश के तीन राज्यों में बिजली का संकट गहरा सकता है. कोयले की कीमत में बढ़ोतरी के चलते यह समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में देश के तीन राज्यों में बिजली की कटौती भी शुरू कर दी गई है. बिजली का उत्पादन प्रभावित होने से आपूर्ति पर भी प्रभाव पड़ने लगा है. जिन तीन राज्यों के बारे में जिक्र किया जा रहा है उनमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान शामिल हैं. यह बातें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहीं. वे गुरुवार को सीतामढ़ी में थे.


सीतामढ़ी में गुरुवार को पावर ग्रिड का उद्घाटन कर उसे देश को समर्पित करने के बाद आरके सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में प्लांट आयातित कोयले से चलता है. बाहर से कोयले की आपूर्ति पर तमिलनाडु सरकार को 12-13 हजार रुपये प्रति टन कोयला की खरीद करनी पड़ रही है, जो पहले की अपेक्षा अधिक महंगा हो गया है. कुछ ऐसा ही हाल आंध्र प्रदेश का भी है. आंध्र प्रदेश में रेलवे से कोयला पहुंचाने में भी कुछ परेशानी हो रही है. महाराष्ट्र में भी इसी तरह की समस्या है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानें abp न्यूज़ से खास बातचीत में मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहन ने क्या कहा


रेलवे में चल रहा विद्युतीकरण


रेलवे में डीजल इंजन बंद कर तमाम ट्रेनों को बिजली से संचालित करने के सवाल पर आरके सिंह ने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. जैसे-जैसे विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो रहा है, उस रूट पर बिजली से ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. भविष्य में ट्रेनों को अक्षय ऊर्जा से संचालित किया जाएगा. यानी ट्रेनों को डीजल से चलाने की निर्भरता समाप्त कर दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Indian Railway: गोपालगंज से वाराणसी, अयोध्या और अहमदाबाद के लिए बहुत चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें, केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद