आरा: बिहार के भोजपुर में सोमवार (13 नवंबर) को एक पति ने अपनी पत्नी की किसी धारदार चीज से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव की है. 28 वर्षीय धनमुनिया देवी भटौली गांव निवासी अनिल मुसहर की पत्नी थी. हत्या से पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसी के बाद बात बढ़ गई और पति ने आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर दी.


धनमुनिया देवी के सिर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. इस मामले में संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान यह घटना हुई है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरा सदर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


स्थानीय लोगों ने मायके वालों की दी जानकारी


इस पूरे मामले में धनमुनिया देवी के भाई मुन्ना मुसहर ने बताया कि उसके जीजा अनिल मुसहर ने उसकी बहन के सिर पर किसी चीज से मारकर हत्या की है. स्थानीय लोगों ने फोन कर इसके बारे में जानकारी दी. बताया कि उसके जीजा ने उसकी बहन की हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद वह फौरन बहन के यहां भटौली गांव पहुंचा. उसने अपने जीजा पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.


सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से हुई मौत


पुलिस की ओर से बनाई गई मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने एवं खून बहने के कारण मौत की बात कही गई है. हालांकि पति ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों और किस कारण की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. झगड़े की वजह सामने आने के बाद इसका पता चलेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: कैमूर में तीन सगी बहन सहित 5 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, सभी गए थे नहाने, परिवार में मचा कोहराम