बेतिया: बिहार के बेतिया में चार सितंबर की सुबह बीजेपी नेता सोनू कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. चाकू लगने से उसका साथी सुजीत कुमार जख्मी हुआ था. इस हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस पर एक बड़ा राजनीतिक दबाव भी बना था. पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार किया है. गुरुवार (7 सितंबर) को हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पूरी जानकारी दी.


बताया गया कि बीजेपी नेता सोनू कुमार की हत्या दुष्कर्म के प्रतिशोध में की गई है. पुलिस ने बताया कि सोनू कुमार और सुजीत कुमार ने कुछ दिनों पहले दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म का वीडियो बनाकर लगातार  ब्लैकमेल भी कर रहे थे. इस बात की जानकारी दोनों लड़कियों ने अपने जानने वाले लड़कों को दी. उन्हीं लोगों ने हमला किया था. घटना के दिन तीन लड़कों ने हमला किया था जिसमें से दो नाबालिग हैं. वहीं एक युवक की उम्र 20 साल के आसपास है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम अजय कुशवाहा बताया गया है.


पीड़िता और घायल सुजीत से पुलिस ने की थी पूछताछ


इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने घायल सुजीत कुमार से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म वाली घटना का जिक्र किया. इसके बाद दोनों लड़कियों से भी पुलिस ने पूछताछ की. इसी के बाद सारा मामला सामने आ गया. गिरफ्तार युवक ने घटना को लेकर अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.


बेतिया डीएसपी महताब आलम ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़वा टोला में चार सितंबर की सुबह दो लोगों पर चाकू से हमला हुआ था. इसमें सोनू कुमार की मौत हो गई थी जबकि सुजीत कुमार घायल था. इस मामले को लेकर बेतिया की राजनीति गरमा गई थी. पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. पुलिस ने कांड का 36 घंटे में खुलासा कर दिया.


यह भी पढ़ें- Patna Firing: राजधानी पटना में ठांय-ठांय से दहशत, बुद्धा कॉलोनी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली