Lok Sabha Elections 2024: बांका में शुक्रवार (19 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अजीब बयान दे दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि मोबाइल देखना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि मोबाइल के कारण सौ साल में धरती खत्म हो जाएगी. उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय झा की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'देखिए ये भी हमेशा अपना मोबाइल देखते रहते हैं, पहले नहीं देखते थे अब खूब देखते हैं'. 


सीएम ने मोबाइल ना देखने की दी सलाह 


बांका के डुमरामा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए गठबंधन के समर्थन में वोट डालने की अपील की. साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने मोबाइल देखना क्यों छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि "मैं तो यह बात पहले भी बता चुका हूं, लेकिन इस बात को समझिए कि मोबाइल के कारण सौ साल में धरती खत्म हो जाएगी. पहले तो हम भी खूब देखते थे, 2019 में हमको पता चला कि सौ साल के अंदर धरती खत्म हो जाएगी."


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार से जंगलराज का खात्मा किया गया है, उनके (आरजेडी) समय मे शाम ढलने के बाद महिलाएं घर से निकलती नहीं थी, लेकिन अब महिलाएं देर रात तक बैखोफ होकर मार्केटिंग करती हैं, सड़कों पर घूमती हैं. सड़कों की हालत बद से बदतर थी.


17 साल के कामों की दिलाई याद


उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल के दौरान सड़कों को दुरूस्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को शहर की सड़कों तक जोड़ने का काम किया गया. बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सब में सुधार लाया गया. विपक्ष पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी के राज में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने सात निश्चय के तहत चार लाख लोगों को नौकरी दी. साथ ही एक लाख की बहाली होने वाली है जबकि तीन लाख की बहाली की प्रक्रिया की जा रही है.


तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना


तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनावी सभा के दौरान कहते हैं कि 17 महीने में उन्होंने युवाओं को नौकरी दिया है. यह उनका चुनावी जुमला है, जो आम लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए कहा जा रहा है. 15 साल की सरकार में जिन्होंने बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया वह अब क्या करेंगे? राजद की सरकार में दंगे फसाद होते थे, उन्होंने अपने 19 साल के कार्यकाल के दौरान दंगे फसाद रोकते हुए कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई.


ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections 2024 Highlights: 2019 के मुकाबले इस बार बिहार में कम हुई वोटिंग, जानिए दिन भर कहां क्या हुआ