मुजफ्फरपुर: कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखने को मिला. अमूमन सूबे के सभी जिलों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन किया. हालांकि, किसानों के समर्थन में उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई जगह गुंडागर्दी भी की, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिहार के मुजफ्फरपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बंद समर्थकों ने बंदी के दौरान जिले के मालीपुर स्थित पावर हाउस चौक के पास एक दूल्हे के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया गया. इस दौरान उन्होंने बारातियों के साथ भी नोकझोंक की.
पार्टी कार्यकर्ता या अन्य भले ही किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे हों, लेकिन इस दौरान उन्होंने सड़क पर जमकर हुड़दंग मचाया. वहीं, पुलिस भी इस दौरन मूक दर्शक बनी रही, जिससे आम लोग हलकान दिखे.