Bihar Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र का हुआ समापन, जीतन राम मांझी को लेकर लगे जमकर आरोप-प्रत्यारोप
Bihar Vidhan Sabha Winter Session Updates: गुरुवार को सदन से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से आज भी सदन में हंगामा हुआ.
एबीपी लाइव Last Updated: 10 Nov 2023 06:10 PM
बैकग्राउंड
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: छह नवंबर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है. शीतकालीन सत्र के पांचवा दिन भी शुक्रवार को सदन हंगामेदार...More
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: छह नवंबर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है. शीतकालीन सत्र के पांचवा दिन भी शुक्रवार को सदन हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. गुरुवार को बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद सदन की पहली पाली को स्थगित करना पड़ा. दूसरी पाली में आरक्षण संशोधन बिल-2023 सर्व सम्मत से पास हुआ. हालांकि आरक्षण संशोधन बिल-2023 की चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. इसको लेकर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा भी किया.जीतन राम मांझी के साथ है बीजेपीबीजेपी ने साफ किया कि बीजेपी एससी, एसटी, पिछड़े का अपमान नही सहेगी. बीजेपी मांझी के साथ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गुरुवार को सदन में जो स्थिति उत्पन्न हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. तीन दिनों से जो स्थिति बनी है, उससे साफ है कि नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर हम लोगों ने सुबह बधाई दी थी. इसके बाद आरजेडी कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी चार्ज और फिर दोपहर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और दलित परिवार से आने वाले नेता का अपमान किया गया.आज भी हंगामा होने के आसार हैंबिहार विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है. गुरुवार को सदन से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हो चुका है. गुरुवार को हुए हंगामे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से आज भी हंगामा होने के आसार हैं. वहीं, बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन बिल 2023 पारित हो गया है. विधान परिषद में बिल आज पेश होगा. उसके बाद बिल को राज्यपाल के पास मंज़ूरी के लिए भेजा जाएगा. वहीं, अब राज्यपाल के निर्णय पर बिहार सरकार की नजर टिकी रहेगी. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद इसकी नियमावली बनेगी. नियमावली बनने के बाद यह बिहार में लागू हो जाएगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Vidhan Sabha Live Updates: शीतकालीन सत्र का हुआ समापन, आखिरी दिन भी रहा हंगामेदार
बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन भी हंगामेदार रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से सदन में बीजेपी बिहार सरकार को घेरा. बीजेपी और जीतन राम मांझी ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की.