बिहार में इस बार किसकी सरकार, इस सवाल के जवाब की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. नेताओं और समर्थकों की धड़कने तेज हो चुकी हैं. लेकिन चुनाव नतीजों से पहले एनडीए को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है. लेकिन कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं. एनडीए के नेता जहां एग्जिट पोल के आंकड़ों को सही बता रहे हैं तो वहीं महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव करके ही मानेगी. अब किसके दावों में कितना दम है इसकी तस्वीर 14 नवंबर को साफ हो जाएगी. 

Continues below advertisement

एग्जिट पोल के आंकड़े

एबीपी लाइव पत्रकारों का एग्जिट पोल

एनडीए- 125 महागठबंधन- 87कड़ी टक्कर- 31  

Continues below advertisement

Axis My India

एनडीए- 121-144महागठबंधन- 98-118जन सुराज- 0-2AIMIM- 0-2अन्य- 1-5

Matrize IANS

एनडीए- 147-167महागठबंधन-70-90जन सुराज- 0-2अन्य- 2-8

Peoples Pulse

एनडीए- 133-159महागठबंधन-75-101जन सुराज- 0-5अन्य- 2-8

P-MARQ

एनडीए- 142-162महागठबंधन- 80-98जन सुराज- 1-4अन्य- 0-3

People's Insight

एनडीए- 133-148महागठबंधन- 87-102जन सुराज- 0-2अन्य- 3-6

Chanakya Strategies

एनडीए- 130-138महागठबंधन- 100-108जन सुराज- 0-0अन्य- 3-5

JVC

एनडीए- 135-150महागठबंधन- 88-103जन सुराज- 0-1अन्य- 3-6

Journo Mirror

एनडीए- 100–110 महागठबंधन- 130–140अन्य- 3–7

Poll Diary

एनडीए- 184–209महागठबंधन- 32–49अन्य- 1–5

  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. अंतिम नतीजे शाम तक आने की उम्मीद है. 
  • सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी. मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है. बिहार के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था की गई है.
  • आधिकारिक निगरानी- यह प्रक्रिया 243 रिटर्निंग ऑफिसर, 243 मतगणना पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18000 से अधिक मतगणना एजेंटों द्वारा संचालित की जाएगी. 
  • ईवीएम मतगणना के दौरान- कंट्रोल यूनिट्स का सत्यापन फार्म 17 सी रिकॉर्ड से किया जाता है। ईवीएम मतगणना पूरी होने के बाद, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों का रैंडम सलेक्शन से अनिवार्य वीवीपैट सत्यापन से होगा. 
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत, 67.13 फीसदी देखा गया.
  • बिहार चुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही है. एनडीए ने मौजूदा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. वहीं, महागठबंधन ने आधिकारिक तौर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित किया.
  • बिहार के चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान हुआ.