बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गया में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसकी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश और राज्य में बेरोजगारी, किसानों की परेशानी और युवाओं की बेकारी के लिए भाजपा जिम्मेदार है, लेकिन उनके पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं.

Continues below advertisement

'भाजपा के पास सिर्फ हिंदू-मुसलमान का जवाब'

सचिन पायलट ने कहा, “भाजपा के सहयोगियों से पूछिए कि बेरोजगारी क्यों है, किसान परेशान क्यों हैं, पढ़े-लिखे नौजवान नौकरी की तलाश में क्यों भटक रहे हैं. उनका एक ही जवाब होता है. हिंदू, मुसलमान, मंदिर और बसें. इसके अलावा जो डबल इंजन मॉडल उन्होंने लागू किया है, वह लगातार फेल हो रहा है और हर तरफ धुआं फैल रहा है, इंजन चल नहीं रहा है. इस इंजन को बदलने की जरूरत है, और बदलाव की शुरुआत जड़ों से होगी.”

गया से होगी जीत की शुरुआत- पायलट 

सभा में पायलट ने जनता से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. लेकिन आप सब लोगों को जहां-जहां हमारे गठबंधन के उम्मीदवार हैं, वहां पर वोट डालना है और कांग्रेस पार्टी यहां से जीतकर जाए.”

Continues below advertisement

उन्होंने गया की ऐतिहासिक धरोहर और पहचान का जिक्र करते हुए कहा, “गया की धरती एक ऐतिहासिक धरती है. देश में नहीं, पूरे विश्व में इसका नाम है. यहां के लोगों का इतिहास बच्चा-बच्चा जानता है. उसको और बढ़ाने के लिए, प्रोत्साहित करने के लिए, आपके इलाके को विकसित करने के लिए अच्छे व्यक्ति को चुनना पड़ेगा.”

'अब रोटी पलटने का समय आ गया है'

सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने मौजूदा विधायकों और मंत्रियों को बहुत मौके दिए, लेकिन अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा, “बहुत मौका दे दिया आपने. जो आज यहां के वर्तमान विधायक, मंत्री हैं, बहुत बार आपने काम करके देख लिया. और जैसे घर में बोलते हैं जब तले पर रोटी पड़ी है बहुत देर तक अगर उसको पलटोगे नहीं तो रोटी जल जाती है. इसलिए पलटने का टाइम आ गया और हाथ के निशान पर बटन दबाकर आप मोहंती को जिताकर भेजें.”

सभा में पायलट ने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस गठबंधन ही वो विकल्प है जो बिहार को नई दिशा दे सकता है. उनके भाषण के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और “हाथ का निशान” के नारे गूंजते रहे.