Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसी बीच राहुल गांधी के पटना आगमन पर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा बताया है. कांग्रेस नेता के बयान से उत्साहित आरजेडी ने एनडीए को घेरना शुरू कर दिया है. 

'...तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे'

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने तो स्वीकार कर लिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन के नेता हैं, चेहरा हैं. उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है वही मुख्यमंत्री बनेंगे. मैं जेडीयू को खुली चुनौती देता हूं कि वह बीजेपी से ऐलान करवाए कि एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. 

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बीजेपी कभी भी नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं मानेगी, ना ही मुख्यमंत्री बनाएगी. जो महाराष्ट्र में शिंदे के साथ हुआ वही नीतीश कुमार के साथ होने वाला है. बीजेपी नीतीश के नेतृत्व में लड़ने की बात करती है लेकिन चुनाव के बाद क्या सीएम बनाएगी, नेता मानेगी? इस पर बीजेपी चुप्पी साध लेती है क्योंकि बीजेपी अलग रणनीति पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन इस साल विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. हमारे गठबंधन में नेता नीति और नीयत भी है. 

'कांग्रेस को स्वीकार करना ही था कि तेजस्वी ही चेहरा हैं'

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 17 महीने के कार्यकाल में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जनता का विश्वास हासिल कर लिया. कांग्रेस को स्वीकार करना ही था कि तेजस्वी ही चेहरा हैं. बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी को अपना मुख्यमंत्री बिहार के विकास उत्थान के लिए मान चुकी है. 2020 में भी तेजस्वी मुख्यमंत्री का चेहरा थे. इस बार भी रहेंगे. 

क्या बोले थे कांग्रेस नेता?

कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा है कि तेजस्वी महागठबंधन का चेहरा हैं. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन बिहार में एकजुट है. मजबूती से मिलकर चुनाव लड़ेंगे. यह तय है इस बार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार जा रही है. एनडीए सरकार नहीं बना पाएगी.

यह भी पढ़ें: मोकामा गोलीबारी मामला: जेल में रहेंगे अनंत सिंह या आएंगे बाहर? MP-MLA कोर्ट में हुई सुनवाई