Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को तीसरा दिन है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा जारी है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने संबोधन में कहा कि राज्यपाल का भाषण कन्फ्यूज्ड था. राज्यपाल वह पढ़ते हैं जो सरकार लिख कर देती है. हमारी सरकार की उपलब्धियों को राज्यपाल के अभिभाषण में मौजूदा सरकार ने जोड़ दिया और अपनी उपलब्धी बता दी.
नेता प्रतिपक्ष का राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को गले लगाने के मुद्दे पर विजय सिन्हा पर कटाक्ष किया. नीतीश कुमार के जरिए सम्राट चौधरी को गले लगाने पर उन्होंने कहा कि सम्राट चोधरी को गले लगाना बहुत अच्छा लगा, ऐसा लगता है कि उन्होंने विजय सिन्हा को चिढ़ाने के लिए गले लगाया. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर उनके पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वे पहले हमारे साथ थे, अभी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
वीडियो का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा से कहा- आप सदन में झूठ बोलते हैं. खुद को सनातनी बताते हैं टीका लगाते हैं. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि अगर टीका से नफरत है तो टोपी पहन लिजीए. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि अटल का सपना तो साकार करना ही है न? तेजस्वी ने भाजपा विधायक जनक सिंह और हरि भूषण बचौल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने से बाल-बाल बचे.
तेजस्वी ने नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी पर कहा कि यह तो कांग्रेस में थे. इस पर विजय चौधरी ने कहा कि आपके साथ भी काम किये, एनडीए में भी काम किए. जहां रहते हैं काम करते हैं. मलाई नहीं चांपते. वहीं सदन में तेजस्वी यादव ने शायराना अंदाज में कहा कि पुराने कागजों में उलझे हैं तुम्हारे दिन और रात, घड़ी देखकर भी भूल जाते हो हर मुलाकात.
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज
नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा उन्हीं के स्टाइल में कहा कि 2005 से पहले कुछ था जी, संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद ही हुई? तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा- सरकार खटारा. सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा और आम आदमी फिर रहा मारा मारा. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट में 16 सांसदों वाले चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ ले गए. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश खाली हाथ रह गए. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खड़े हुए और तेजस्वी पर बोले कि आप लोग नकली समाजवादी है. आप लोग को हर चीज नकली लगती है.
ये भी पढ़ेंः राबड़ी देवी के ऑफर पर आ गया मंत्री अशोक चौधरी का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर भी बरसे, क्या कुछ कहा?