पटनाः बिहार में एक बार फिर आरजेडी (RJD) सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. इसके पहले भी आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन बीच में मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी के विधायक बीजेपी (BJP) के साथ चले गए और फिर बीजेपी बड़ी पार्टी हो गई. आज बुधवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खुद एलान किया कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. ओवैसी के चार विधायकों को मिलाकर अब आरजेडी के पास 80 विधायक हो गए हैं. पहले आरजेडी के पास 76 विधायक थे. 


कौन कौन हैं ये चार विधायक?



  • शाहनवाज

  • इजहार

  • अंजार नाइयनी

  • सैयद रुकनुद्दीन


अख्तरुल ईमान ने नहीं छोड़ा ओवैसी का साथ


जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को खुद गाड़ी चलाकर एआईएमआईएम के चारों विधायक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के चेंबर में गए. यहां से निकलने के बाद उन्होंने बताया कि चार विधायकों ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. हालांकि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने ओवैसी का साथ नहीं छोड़ा है. इनके अलावा चारों विधायक आरजेडी में शामिल हुए हैं.


आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं तेजस्वी यादव


इधर, एआईएमआईएम के चार विधायकों के शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे. आज ही वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है लेकिन चार विधायकों के जाने से ओवैसी की पार्टी को तेजस्वी यादव ने बड़ा झटका जरूर दिया है. वहीं दूसरी ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी यादव इसको लेकर क्या कुछ कहते हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Monsoon Session: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, कहा- महागठबंधन में आएं नीतीश कुमार और सरकार बनाएं


Agnipath Row: सुशील मोदी बोले- 'अग्निवीर' के लिए 56 हजार से अधिक मिले आवेदन, जवाब मिला- सभी BJP और RSS वाले