Arrah Road Accident: बिहार के आरा में शुक्रवार (22 मार्च) को अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार छह लोगों को रौंद दिया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने आरा लाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. दो लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना पीरो थाना क्षेत्र के तिवारी डीह गांव के पास की है.


तीन मृतकों की हुई पहचान


1) वीर कुंवर राम, पिता- आनंद राम, गांव- नुआ, थाना- सिकरहट्टा


2) अंटु कुमार, पिता- उमेश पासवान, गांव- तिरोजपुर, थाना- तरारी


3) अभिषेक कुमार, पिता- रविंदर पासवान, गांव- तिरोजपुर, थाना- तरारी 


मरने वाले चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. इस मामले में पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है. दो घायलों को इलाज के आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बारे में यह स्पष्ट नहीं पता चल पाया है कि यह घटना दो बाइकों की टक्कर की है या किसी बड़ी गाड़ी ने दोनों बाइक सवार को कुचल दिया है. घायलों से जानकारी लेने के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा.


शुरुआती जो खबर आ रही है उसके अनुसार मरने वाले चार लोगों में तीन युवक हैं जबकि एक बच्ची है. वहीं दो घायलों में एक महिला और एक बच्चा है. महिला का नाम संजू देवी है. घायल बच्चा महिला का बेटा है. इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने बिहिया बिहटा स्टेट हाईवे को तिवारी डीह गांव के पास जाम कर दिया.


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आने और उनसे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि मृतक और घायल आपस में क्या लगते थे या कौन किसका रिश्तेदार है. पुलिस जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.


सड़क हादसे में जख्मी संजू देवी ने बताया कि वो रोहतास जिले के जेसरी (काराकाट) स्थित अपनी बहन के घर से अपने गांव लौट रही थी. तबीयत खराब थी तो मिलने के लिए गई थी. वापस अपने गांव लौट रही थी तभी रास्ते में यह घटना हो गई. उसे अभी तक इस हादसे में अपने पति और बच्चों के मरने की खबर नहीं है.


यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आया BJP के फायरब्रांड नेता का बयान, क्या बोले गिरिराज सिंह?