Arrah Police vehicle Overturned: भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कटेया रोड के पास शनिवार को उत्पाद विभाग की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई. शराब तस्करों का पीछा करते वक्त यह हादसा हुआ. इस हादसे में 35 वर्षीय सिपाही चालक संजय यादव ने ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी. उनके साथ गाड़ी में सवार चार अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें ASI मो. जमील अख्तर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

शराब कारोबारी का पीछा कर रही थी टीम

बताया जाता है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी, और सड़क किनारे नदी के पास मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी. गाड़ी सीधा खाई में जा गिरी. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला. घायलों को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.  दरअसल शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहे थे, जिसकी सूचना जगदीशपुर उत्पाद विभाग को मिली. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारी का पीछा कर रही थी इसी बीच गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण रोड से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया. 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक खवासपुर थाना क्षेत्र के हरी टोला गांव निवासी त्रिलोकीनाथ यादव के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव है. वह होमगार्ड जवान थे एवं जगदीशपुर उत्पाद विभाग थाने में कार्यरत थे, जबकि ज़ख्मियों में अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के मोठा गांव निवासी मो. सलाहुद्दीन के 44 वर्षीय पुत्र मो. जमील अख्तर, बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव निवासी सुधन पासवान का 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान, शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी मुन्ना यादव का 32 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार यादव एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज गांव निवासी शंकर यादव का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं. इसमें उत्पाद विभाग के जमादार जमील अख्तर वर्तमान में पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ पर अपना मकान बनाकर रहते हैं.

वह वर्तमान में जगदीशपुर स्थित उत्पाद विभाग थाना में कार्यरत हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए कटैया मार्ग की तरफ गई थी. उसी दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस टीम को देख आरोपी अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे. तभी उत्पाद विभाग की बोलेरो गाड़ी उनका पीछा करने लगी. पीछा करने के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहरी बाबा ब्रह्मस्थान के समीप चार्ट में पलट गई, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए.

घायल सभी जवान पटना रेफर

इसके बाद स्थानीय लोगों एवं डायल 112 नंबर पुलिस के जरिए उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों होमगार्ड जवान संजय कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी ज़ख्मियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालात को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में युवक के आपत्तिजनक पोस्ट के कारण घर पर आई आफत, परिवार को बेरहमी से पीटा, लूटपाट भी की