पटना: देश के हिस्सों में जहरीली हवा बह रही है लेकिन सबसे ज्यादा स्थिति खराब है तो वो बिहार की है. पूरे देश की बात करें तो 58 जिलों की स्थिति खराब है. इनमें 18 जिलों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. हैरान करने वाली बात है कि इन 18 जिलों में 14 जिले बिहार के हैं जहां जहरीली हवा बह रही है. बिहार के इन 14 जिलों में तीन जिले काफी खतरनाक स्थिति वाले जोन में हैं. बिहार के कुल 38 जिलों में 20 का प्रदूषण खराब है.


प्रदूषण विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार गुरुवार की सुबह सात बजे बिहार के तीन जिलों की स्थिति काफी खतरनाक बताई गई. बेगूसराय में 425, पूर्णिया में 416 और दरभंगा में 407 एक्यूआई (AQI) दर्ज किया गया है. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बुजुर्ग और सांस की समस्या वाले लोगों को हमेशा मास्क लगाने की जरूरत है.


11 जिलों की स्थिति बहुत खराब


इसके अलावा बहुत खराब स्थिति में बिहार के 11 जिले हैं. इन जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच है. सीवान में 388, कटिहार में 384, छपरा में 382, पटना में 375, बिहारशरीफ में 357, भागलपुर में 354, समस्तीपुर में 339, बिहारशरीफ में 338, राजगीर में 330, मुंगेर में 315 और अररिया में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया है. छह जिलों में खराब स्थिति है. इनमें हाजीपुर में 296, मोतिहारी और सासाराम में 286, मुजफ्फरपुर में 279, किशनगंज 260 और गया में 259 एक्यूआई दर्ज किया गया है.


सूरत से भी ज्यादा खराब है पटना


 बात पूरे देश की करें तो बिहार को छोड़कर मात्र चार जिलों का प्रदूषण बहुत ज्यादा खराब है. इनमें सबसे अधिक गुजरात के वापी में 365  और सूरत में 332 जबकि केरल के कोच्चि में 316 और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 301 एक्यूआई दर्ज किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह सात बजे 284 एक्यूआई दर्ज किया गया है. पटना के मुकाबले दिल्ली का प्रदूषण बहुत कम है. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के बहुत खराब चार जिलों के मुकाबले भी पटना की स्थिति ज्यादा खराब है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हम कुर्बानी देने के लिए तैयार... BJP जो कहेगी वो करेंगे', मुकेश सहनी के बयान से गरमाई सियासत