पटना: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों का प्रदूषण काफी खराब स्थिति में है. जहरीली हवा के बीच लोग सांस ले रहे हैं. बिहार भी प्रदूषण के मामले में दिल्ली से कम नहीं है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार बिहार के 38 में से आज 17 जिलों में हवा की स्थित खराब है. इनमें से 13 जिलों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. सीवान और दरभंगा खतरनाक जोन में है. पिछले दो-तीन दिनों में इन जिलों में भी प्रदूषण का उतार-चढ़ाव हो रहा है.


जहरीली हवा को देखते हुए इन जिलों के लोगों को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है. सांस की बीमारी वाले या बुजुर्गों को सावधान रहना होगा नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है. आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे बिहार के 17 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स इस प्रकार रहा. सीवान में 395 एक्यूआई तो दरभंगा में 384 एक्यूआई दर्ज किया गया.


इसके अलावा समस्तीपुर में 376 एक्यूआई, भागलपुर में 371, बेतिया में 370, पटना में 361 ,पूर्णिया में 361 एक्यूआई रहा. मुजफ्फरपुर में 339, बिहारशरीफ (नालंदा) में 338, मुंगेर में 321, आरा (भोजपुर) में 311, गया में 304, हाजीपुर में 301 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदूषण विभाग के अनुसार इन 11 जिलों की स्थिति बहुत खराब है. वहीं बिहार के चार ऐसे जिले हैं जहां का एक्यूआई 200 और 300 के बीच में है और यह खराब जोन में है. अररिया में 282 एक्यूआई, राजगीर में 270, किशनगंज में 259 और सासाराम में 206 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है.


दिल्ली के जैसा ही कुछ पटना का हाल


एक सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार देश के 10 प्रदूषित शहरों में सात प्रदूषित शहर बिहार के देखे गए हैं. सबसे ज्यादा प्रदूषित कहे जाने वाले दिल्ली का एक्यूआई शुक्रवार की सुबह 10 बजे 366 रिकॉर्ड किया गया जो बहुत खराब है. वहीं बिहार की राजधानी पटना का भी प्रदूषण शुक्रवार की सुबह 10 बजे 361 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. नई दिल्ली से ज्यादा नोएडा का प्रदूषण खराब रहा. ग्रेटर नोएडा में 370 एक्यूआई जबकि नोएडा सेक्टर 62 में 336 दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पति का कॉलर पकड़ बीच सड़क पर पीटा, खींचते हुए थाने ले गई पत्नी, मामला जान लोग भी चौंके