Continues below advertisement

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. सहरसा और पंजाब के छेहरटा (अमृतसर) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 सोमवार को 05531 सहरसा-छेहरटा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी.

यह ट्रेन सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट होते हुए छेहरटा तक का सफर तय करेगी. इस नई सेवा से बिहार से पंजाब जाने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Continues below advertisement

आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों के आराम और सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम सेवा है, जिसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक यात्रा के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, फायर डिटेक्शन सिस्टम और टॉक-बैक यूनिट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन यात्रियों को 'विश्वस्तरीय अनुभव' प्रदान करेगी.

नियमित परिचालन की तिथि तय

इस नई ट्रेन सेवा का नियमित परिचालन 20 सितंबर 2025 से शुरू होगा. गाड़ी संख्या 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस छेहरटा से हर शनिवार को रात 22.20 बजे खुलेगी और सोमवार सुबह 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14627 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से हर सोमवार दोपहर 13.00 बजे खुलेगी और बुधवार तड़के 03.20 बजे छेहरटा पहुंचेगी.

ट्रेन का क्या है विस्तृत टाइम टेबल

छेहरटा से खुलने वाली ट्रेन 22.45 बजे अमृतसर, 01.50 बजे नरकटियागंज, 02.30 बजे सिकटा, 02.45 बजे रक्सौल, 04.28 बजे सीतामढ़ी, 06.33 बजे सकरी, 07.03 बजे झंझारपुर, 07.38 बजे निर्मली, 08.00 बजे सरायगढ़, 08.45 बजे सुपौल और 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

वहीं, सहरसा से चलने वाली ट्रेन 13.33 बजे सुपौल, 14.10 बजे सरायगढ़, 14.43 बजे निर्मली, 15.28 बजे झंझारपुर, 16.20 बजे सकरी, 17.05 बजे शिशो, 19.00 बजे सीतामढ़ी, 22.25 बजे रक्सौल, 23.00 बजे सिकटा और अगले दिन 00.25 बजे नरकटियागंज होते हुए बुधवार को 02.40 बजे अमृतसर और 03.20 बजे छेहरटा पहुंचेगी.

यात्रियों के लिए बड़ी सौगात

इस नई ट्रेन सेवा से बिहार और पंजाब के बीच यात्रा न केवल आसान बल्कि आरामदायक भी हो जाएगी. लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों को अब सीधी और सुविधाजनक ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा.