Bihar Dengue News: बिहार में रविवार को डेंगू के 295 नए मामले मिले. प्रदेश में मच्छर जनित इस बीमारी के इस साल अब तक 7871 मामले मिल चुके हैं. बिहार स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक संजय सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले डेंगू के 295 मामलों में से 250 मरीज़ पटना जिले के हैं.


सिंह ने बताया कि जनवरी से अब तक मिले डेंगू के 7871 मामलों में से 90 प्रतिशत संक्रमितों की पुष्टि सितंबर से अब तक हुई है. उन्होंने बताया कि पटना जिले में डेंगू के सबसे ज्यादा 6120 मामले मिले हैं.


बीजेपी ने सरकार पर लगाया आरोप
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर डेंगू जैसी बीमारी से निपटने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की प्रशासनिक लापरवाही के कारण राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या सात हजार से ज्यादा हो चुकी है.


पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य और नगर विकास दोनों विभाग के मंत्री हैं और इन विभागों की लापरवाही डेंगू के रूप में जनता को झेलनी पड़ रही है.


Nawada News: अस्पताल में DM का औचक निरीक्षण, डॉक्टर्स मिले गायब, कहा- पर्सनल नंबर पर कॉल कर ड्यूटी पर नहीं बुलाना है


केंद्रीय टीम कर चुकी है जांच
गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार में बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए चार सदस्यीय केंद्रीय टीम राजधानी पटना आई थी. इस दौरान टीम ने डेंगू के मरीजों की जांच, इलाज और अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा ली थी. इस चार सदस्यीय केंद्रीय टीम में डॉ. संजीव गोगोई, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. नीरज कुमार और डॉ. लाल जौली शामिल थे. इसके अलावा लोगों को डॉक्टर यह सलाह दे रहे हैं कि डेंगू को लेकर सतर्कता ज्यादा जरूरी है. डेंगू को लेकर थोड़ी सी चूक खतरनाक साबित हो सकता है. डेंगू पीड़ित व्यक्ति भी दूसरे को डेंगू फैला सकता है. ऐसे में उन्हें सतर्कता से हमेशा मच्छरदानी में रहने की जरूरत है.