बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के नतीजों के बाद एनडीए की बंपर जीत हुई है. 243 विधानसभा सीटों वाले राज्य में एनडीए को 202 पर जीत मिली है. अब जेडीयू की ओर से एक ऐसा दावा किया गया है कि खलबली मच गई है. जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार (11 दिसंबर, 2025) को एक बड़ा बयान दिया.

Continues below advertisement

महागठबंधन को लेकर नीरज कुमार ने कहा, "जीते हुए विधायकों ने संपर्क किया है. हमने कहा है कि धैर्य रखिए. 17 से 18 विधायक संपर्क में हैं."

'बीजेपी-जेडीयू में नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा'- आरजेडी

नीरज कुमार के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, "नीरज जी का यह बयान बिल्कुल निराधार है और कहीं ना कहीं इस तरह का बयान देकर वह खुद अपनी भद्द पिटवा रहे हैं. इस बयान से साफ दिख रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा है. दोनों में आधिपत्य कायम करने की होड़ लगी है और शह-मात का खेल चल रहा है. रही बात महागठबंधन के विधायकों के टूटने की तो यह सभी विधायक नफरत के खिलाफ, पलायन, रोजगार के मुद्दे के पर चुनाव जीतकर आए हैं. इंडिया गठबंधन के जितने भी विधायक हैं वह सभी नि:स्वार्थ की राजनीति करते हैं. कहीं कोई टूट कर जाने वाला नहीं है."

कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने कहा कि जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार बयानवीर के नाम से जाने जाते हैं. 17-18 विधायक तोड़ने के लिए कांग्रेस, एआईएमआईएम के साथ-साथ आरजेडी को भी तोड़ना पड़ेगा. जहां तक रही कांग्रेस के विधायक के टूटने की बात तो ऐसी संभावना नहीं है. सभी विधायक एकजुट हैं.

यह भी पढ़ें- 'बहुत जल्द RJD के अंदर…', शिवानंद तिवारी के बयान के बाद BJP के दावे से बढ़ सकती है तेजस्वी यादव की टेंशन