सुपौल में सावन की अंतिम सोमवारी पर कोसी नदी में स्नान करने गई एक 14 वर्षीय बच्ची की डूब गई. घटना सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत बसबिट्टी पंचायत के वार्ड नं-4 की है, जहां कोमल कुमारी, पिता-बिनोद मंडल, अपनी मां के साथ स्नान करने कोसी नदी में गई थी, इसी दौरान वह पानी में डूब गई. बच्ची को डूबते देख वहां अफरा-तफरी मच गई. 

घाट पर तीन बच्चे अचानक नदी में डूबे

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोमल अपनी मां के साथ कोसी स्नान के बाद तिलेश्वर मंदिर में पूजा करने जा रही थी, लेकिन घाट पर तीन बच्चे अचानक नदी में डूबने लगे. ग्रामीणों की तत्परता से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि कोमल कोसी की तेज धारा में बह गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की सूचना अधिकारियों को डेढ़ घंटे पहले ही दे दी गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा है.

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हर साल जुलाई महीने में 64/95 नोज पर आपदा मित्रों की तैनाती की जाती थी, लेकिन इस वर्ष संबंधित अधिकारियों ने लापरवाही बरती, जिससे यह हादसा हुआ. घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है और परिवार में मातम का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से जवाबदेही तय करने की मांग की है. 

आरोपों पर डीएम सावन कुमार ने क्या कहा?

इस सिलसिले में सुपौल डीएम सावन कुमार ने कहा कि छोटी घटनाओं में एनडीआरएफ की टीम नहीं जाती है. अंचल अधिकारी को बोला गया है, प्रखंड स्तर पर नियुक्त गोताखोर की टीम को भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच बिहार में क्या है नदियों के हालात? गंगा खतरे के निशान के पार, जानें ताजा अपडेट