रोहतासः शराब की पार्टी मनाने के मामले में रविवार की रात जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छह मुखिया और एक पैक्स अध्यक्ष सहित 19 लोगों को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. पुलिस को शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर रात में ही पार्टी के समय पुलिस ने छापेमारी कर सबको गिरफ्तार किया है. इस बड़ी कार्रवाई से देर रात हड़कंप मच गया.


दो पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ मौके से शराब भी मिली


बताया जाता है कि रोहतास जिले दरिगांव थाना क्षेत्र के दरिगांव स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार की रात स्थानीय मुखिया राजू पासवान सहित अन्य पांच मुखिया शराब की पार्टी मना रहे थे. इसके बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची और सबको दबोच लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस के साथ शराब भी मिली है.


सासाराम एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ मुखियों का जमावड़ा लगा हुआ है और शराब की पार्टी चल रही है. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पंचायत सरकार भवन में छापेमारी की गई. यहां से दरिगांव मुखिया राजू पासवान, हाटा (चेनारी) पंचायत के मुखिया पारस पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, बिश्रामपुर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह, खुढ़नू पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह, चेनारी पंचायत के मुखिया राजवंश सिंह तथा सदोखर पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह नशे के अलावे कुल 19 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार सभी लोगों की कराई जांच, शराब पीने की हुई पुष्टि


गिरफ्तारी के बाद सबकी जांच कराई गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त स्थान से शराब के साथ दो पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पिस्टल लाइसेंसी है उसे सीज किया गया है. सभी गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. एक साथ इतने मुखिया सहित अन्य लोगों का जमावड़ा क्यों लगा था इसकी भी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि कोशिश रहेगी कि ऐसे लोगों को पंचायत चुनाव के पहले तक रिलीज ना किया जाए.


यह भी पढ़ें-


अजब-गजबः बकरी को देख उसके पास गया बकरा तो पीट-पीटकर ले ली जान, थाने तक बात पहुंची


बिहारः सहरसा के डॉ. आरएन सिंह बने विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर