पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandir Dhirendra Krishna Shastri) के शरण में इन दिनों भोजपुरी कलाकार आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. मनोज तिवारी तो कई बार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नजर आए हैं. अक्षरा सिंह भी कई बार दिखी हैं. अब भोजपुरी सिनेमा के  चर्चित स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बाबा बागेश्वर के शरण में पहुंच गए हैं.


सोमवार (04 मार्च) को खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर बाबा बागेश्वर के साथ तस्वीर शेयर की है. खेसारी लाल ने जिस तस्वीर को शेयर किया उसमें बाबा सिंहासन पर बैठे हुए हैं तो वो खुद उनके चरण के पास बैठे हुए हैं. खेसारी लाल ने अपने पोस्ट में लिखा है, "परमपूज्य सरकार बागेश्वर धाम पीठ के पावन सानिध्य में..."






चर्चित स्टार हैं खेसारी लाल यादव


बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के चर्चित सुपरस्टार हैं. लोग हिट मशीन के नाम से भी जानते हैं. खेसारी लाल यादव ने अभी दो दिन पहले शनिवार की रात पटना में कार्यक्रम किया था. महागठबंधन की जन विश्वास रैली के एक दिन पहले वह एमएलसी फ्लैट परिसर में महागठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि इस परिवार के हम भी एक बेटे हैं. बेटे की हैसियत से जो सहयोग होगा उसके लिए वह खड़े हैं.






उधर दूसरी ओर खेसारी लाल यादव का बागेश्वर धाम जाना उनके चाहने वालों को अच्छा नहीं लग रहा है. उनके पोस्ट में कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं कि पाखंड है  भैया आप कहां चले गए हैं.


हालांकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शरण में भोजपुरी कलाकारों का कोई जाना नई बात नहीं है. पटना में धीरेंद्र शास्त्री आए थे तो उनके सारथी के रूप में भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी दिख रहे थे. उनकी गाड़ी वह खुद चला रहे थे. बाबा की सेवा में खुद लगे थे. अक्षरा सिंह भी पटना में मिली थीं. बागेश्वर धाम में कार्यक्रम किया जा रहा है अब जहां खेसारी लाल पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें- आसनसोल सीट को 'ना' कहने के बाद जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, क्या हुई बात?