Pawan Singh News: काराकाट से नामांकन के बाद पवन सिंह की मां सुर्खियों में आ गई थीं. दरअसल, पवन सिंह की मां भी काराकाट से नामांकन किया था. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, शुक्रवार को पवन सिंह की मां के नामांकन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है.


सुर्खियों में आ गई थीं पवन सिंह की मां 


बता दें कि पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय नामांकन किया है. इसको लेकर बिहार में उनकी काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस दौरान उनकी मां प्रतिमा देवी भी बिहार की सुर्खियों में आ गईं. उन्होंने मंगलवार को काराकाट सीट से नामांकन किया. इससे बिहार की सियासत में भूचाल मच गया. कहा जा रहा था कि क्या पवन सिंह खिलाफ उनकी मां चुनाव लड़ेंगी? इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा चल रही थी कि नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन पवन सिंह की मां अपना नामांकन वापस ले लेंगी. आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी और पवन सिंह की मां ने नाम वापस ले लिया.


काराकाट में है दिलचस्प मुकाबला


बता दें कि काराकाट में दिलचस्प मुकाबला है. यहां एनडीए के टिकट से उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से माले के टिकट से राजाराम चुनावी मैदान में टक्कर दे रहे हैं. इसके साथ ही भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह भी निर्दलीय इस सीट से ताल ठोक कर मुकाबला को और रोमांचक कर दिए हैं.


वहीं, काराकाट संसदीय क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार (15 मई) को जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई. काराकाट संसदीय क्षेत्र से 14 नामांकन पत्र ही वैध पाए गए हैं, जबकि 13 नामांकन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'हमारी अधिकारियों से बात...', तेजस्वी का दावा- चल रही है पुलिस विभाग में अग्निवीर योजना की तैयारी