पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान राज्‍य में केंद्र सरकार के निधि से बनने वाली सड़कों के बारे में विस्‍तृत चर्चा की गई. इसमें वैसे सभी परियोजनाएं शामिल थी जिनमें भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है, उसके राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निविदा की कार्रवाई शुरू करने की चर्चा की गई. वैसी परियोजनाएं जिनमें भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाना है, उसको भी शुरू करने पर चर्चा हुई है.


इस दौरान भारतमाला फेज-2 के अंतर्गत सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ को जोड़ने की चर्चा हुई. साथ ही पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का भागलपुर तक विस्तार करने का प्रस्ताव रखा गया. इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने पर चर्चा हुई. इसके अतिरिक्‍त राज्य के अन्य लंबित विषयों पर भी चर्चा हुई.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सभी विभागों की जानकारी के लिए 'जिज्ञासा' हेल्पलाइन नंबर, जानें कैसे एक कॉल पर मिलेंगी सभी सूचनाएं


अनिसाबाद से कच्ची दरगाह तक 4-लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण पर चर्चा


पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि अनिसाबाद से कच्ची दरगाह तक 4-लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण कराए जाने पर चर्चा हुई है, जिसकी लम्बाई लगभग 15 किमी होगी. एनएच-30 के पहाड़ी जंक्शनपर महात्मा गांधी 4-लेन ब्रिज बन जाने के बाद एवं निर्माणाधीन नए 4-लेन ब्रिज के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या अधिक होगी. दोनों पुल कुल 8-लेन का होगा, उसका ट्रैफिक जब पहाड़ी पर आएगी तो जाम की समस्‍या होगी, ऐसे में चर्चा हुई है कि पहाड़ी जंक्शन का विकास किया जाए.


एनएच-30 पर एक मल्‍टी लेयर जंक्शन का होगा निर्माण


मंत्री ने बताया कि एनएच-30, एनएच-19 और एसएच-101 से आनेवाली ट्रैफिक को ध्‍यान में रखते हुए एक मल्‍टी लेयर जंक्शन का निर्माण कराना आवश्यक है. एनएच-119डी पर रामनगर से कच्ची दरगाह के एलाइनमेंट पर भी चर्चा हुई. उसे भारतमाला परियोजना के अंतर्गत है तथा रामनगर से कच्ची दरगाह के पथांश का भूमि अधिग्रहण के कार्य किया जाना है. यह पटना रिंग रोड का भी अंग होगा तथा ट्रैफिक को देखते हुए मल्टी लेयर रैनपेट का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराए जाने पर भी चर्चा हुई है.


ये भी पढ़ें- Madhubani News: बेखौफ शराब तस्कर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कहा- चौकीदार को पैसा देते है तो डर किस बात का?