Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया में सोमवार (22 अप्रैल) को एक महिला ने थाने के लॉकअप में जान दे दी. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला को दहेज हत्या के मामले में हिरासत में लिया था. महिला का नाम रंभा देवी बताया जाता है. उसे थाने के लॉकअप में रखा गया था जहां उसने साड़ी का फंदा बनाया और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.


बेतिया एसपी ने दिए जांच के आदेश


सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टिकोण से पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. सवाल उठ रहे हैं कि थाने के लॉकअप में जब महिला को बंद किया गया था तो किसी महिला सिपाही को उसके साथ क्यों नहीं रखा गया? अकेला क्यों छोड़ा गया? इस मामले में बेतिया एसपी डी अमरकेश ने जांच के आदेश दिए हैं.


क्या है पूरा मामला?


मृत महिला रंभा देवी पर बहू की हत्या करने का आरोप था. इस मामले में नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार (21 अप्रैल) को दहेज हत्याकांड में एक महिला रंभा देवी को हिरासत में लिया गया था. महिला पुलिस हिरासत में थी उसको घबराहट और बेचैनी हो रही थी. इस पर उसकी जांच कराई गई. डॉक्टर ने बताया ठीक-ठाक है, फिर भी घबराहट को देखकर एक महिला सिपाही के साथ उसे बैरक में रख दिया गया. महिला सिपाही 10 मिनट के लिए कपड़ा बदलने गई थी. उसी समय महिला रंभा देवी ने अपनी साड़ी का फंदा बनाया और पंखे से लटक गई.


चिकित्सा पदाधिकारी चंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने एक महिला को अस्पताल लाया था. जांच की गई तो महिला मृत पाई गई. इसके बाद महिला के शव को पुलिस को सौंप दिया गया. उधर शव लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Train Blast: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी थी ट्रेन, अचानक हो गया धमाका, RPF जवान की मौत