बेतिया: पश्चिम चंपारण के बगहा एनएच 727 बगहा व वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात में तेज रफ्तार बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े गन्ना लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत (Bettiah News) हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज़ के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. 


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


मृत व्यक्ति की पहचान मंगलपुर ब्रमस्थान गांव निवासी सुरेन्द्र राय के 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया राय, मोतीलाल चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू चौधरी और चंद्रभान राय के 26 वर्षीय पुत्र शुखल राय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रामपुर से अपने घर आ रहे थे. इस दौरान तीनों हादसे का शिकार हो गए. वहीं, घटना मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस


लोगों ने बताया कि तीन युवक बाइक से घूमने के लिए गए हुए थे. लौटने के दौरान एसएसबी 21 वाहिनी के पास सड़क पर गन्ना लदा ट्रक खड़ा था. उसी में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लौकरियां थाना के एसआई उमेश रजक ने घटनास्थल पर पहुंच कर एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ. पुष्प राज ने कन्हैया राय को मृत घोषित कर दिया. पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना के फतुहा रेलवे स्टेशन पर युवक की गोली मारकर हत्या, GRP पोस्ट के सामने बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम