Bettiah News: जिले की पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख का चरस जब्त किया है. पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर (Hashish Smuggler)  को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान की है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पांच किलो 9 सौ ग्राम चरस जब्त किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.


वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता- एसडीपीओ 


वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप ने बताया कि बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए सघन वाहन चेकिंग की जा रही है और वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके पास से एक बैग मिला. बैग की जांच की गई तो लगभाग छह किलो चरस बरामद हुआ.


गिरफ्तार तस्कर की हुई पहचान


आगे सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बालसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिसके पास से लगभह छह किलो चरस बरामद किया गया है. उसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हरी वाटिका चौक पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लड्डू कुमार के रूप में हुई है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू है. इसको लेकर पुलिस काफी अलर्ट है. जगह-जगह पर पुलिस गाड़ी चेकिंग कर रही है. इससे जिले में हड़कंप है. बदमाशों में दहशत का माहौल है. वहीं, इस दौरान पुलिस कई बदमाशों की गिरफ्तारी भी की है.


ये भी पढ़ें: Purnea Lok Sabha Seat: 'पप्पू यादव मेरे सामने चुनौती नहीं', पूर्णिया सीट से जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती